Move to Jagran APP

Jan Samarth Portal launch: पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे 'जन समर्थ', एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी बैंक लोन जैसी कई सुविधाएं

PM Modi launch Jan Samarth Portal पीएम मोदी आज यानी कि 6 जून को जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करेंगे। इस कॉमन प्लेटफॉर्म से लोगों को बैंक लोन और कई सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी जिससे लोग घर बैठे कई प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Sun, 05 Jun 2022 01:45 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jun 2022 08:13 AM (IST)
पीएम मोदी कल लॉन्च करेंगे जन समर्थ पोर्टल

नई दिल्ली, आईएएनएस/बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून यानी आज जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि जन समर्थ पोर्टल से सभी प्रकार की क्रेडिट आधारित सरकारी योजनाएं लिंक्ड रहेंगी। यह लाभार्थियों और क्रेडिटदाताओं को सीधे जोड़ने वाला भारत का पहला प्लेटफॉर्म होगा। यह पोर्टल विभिन्न सेक्टरों के समावेशी विकास और प्रगति को बढ़ावा देगा।

loksabha election banner

पीएम जारी करेंगे कई खास सिक्के

आपको बता दें कि पोर्टल लॉन्च के अलावा प्रधानमंत्री एक डिजिटल प्रदर्शनी का भी शुभारंभ करेंगे, जिसमें दोनों मंत्रालयों के पिछले आठ साल की यात्रा के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा पीएम एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये की खास सिक्के भी जारी करेंगे। इन सिक्कों पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो होगा।

धीरे-धीरे होगा पोर्टल का विस्तार 

दरअसल, आम आदमी के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक कॉमन पोर्टल 'जन समर्थ' शुरू करने की योजना बनाई है। सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार 'न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन' के दृष्टिकोण से नया पोर्टल शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें 15 क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं को शामिल करने की योजना बन रही है। केंद्र की कुछ योजनाओं में कई एजेंसियों की भागीदारी होती है, इसलिए धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा।

प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये सुविधाएं

उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना और क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना (CLCSS) जैसी योजनाओं का संचालन विभिन्न मंत्रालयों द्वारा किया जा रहा है। प्रस्तावित पोर्टल इन योजनाओं को एक मंच पर लाने का प्लान कर रही है, जिससे लाभार्थी बिना किसी परेशानी के उन तक पहुंच बनाई जा सकें। अभी तक इसका पायलट परीक्षण किया जा रहा था, जिसे अब पीएम 6 जून को लॉन्च करने वाले हैं। सूत्रों की माने तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत अन्य लोनदाता भी इस पोर्टल पर मिस सकते हैं। पोर्टल में ओपन आर्किटेक्चर होगा, जिससे राज्य सरकारें और अन्य संस्थान भी भविष्य में इस प्लेटफॉर्म पर अपनी योजनाओं को शामिल कर सकेंगे।

Koo App
’न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन’ के सपने को साकार करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी आज ’जन समर्थ पोर्टल’ लांच करेंगे। इसमें शिक्षा, बिजनेस, कृषि सहित 15 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं को शामिल किया जायेगा। यह पोर्टल विभिन्न सेक्टरों के समावेशी एवं विकास को बढ़ावा देगा। - Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल (@anupriyaspatel) 6 June 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.