Jan Dhan Account के खाताधारकों को मिलते हैं कई तरह के लाभ, जानें आप खुलवा सकते हैं ये खाता या नहीं
Jan Dhan Account इस अकाउंट के खाताधारक को दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सीधी मदद उपलब्ध कराने के लिए सरकार अब विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है। सरकार किसान सम्मान निधि (PM Kisan), रसोई गैस सब्सिडी, वृद्धावस्था पेंशन, फसल बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाओं से जुड़ी राशि सीधे योग्य लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित करती है। ऐसे में बैंक खाते एवं खासकर देश की ग्रामीण आबादी के पास बैंक खाता होना बहुत अहम है। प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण योजना है। देश में इस समय 38.57 करोड़ लोगों के पास जनधन अकाउंट हैं।
कोरोना संकट के इस मुश्किल काल में भी सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत महिला जनधन खाताधारकों को तीन माह तक 500-500 रुपये की सीधी मदद भेजने की घोषणा सरकार ने मार्च, 2020 में की थी। इसकी दो किस्त अब तक पात्र लाभार्थियों के खाते में डाली जा चुकी है।
आइए जानते हैं कि इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने की पात्रता क्या हैः
- कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन कर सकता है।
- हालांकि, आवेदक की उम्र 10 साल से अधिक होनी चाहिए।
- PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक 10 साल से अधिक आयु का पात्र भारतीय नागरिक किसी भी बैंक की शाखा में जाकर या बैंक कॉरेस्पॉन्डेंट या बैंक मित्र के जरिए खाता खुलवा सकता है।
आइए जानते हैं इस योजना के तहत किस प्रकार के लाभ मिलते हैंः
1. मिनिमम बैलेंस का झंझट नहीं
2. जमा राशि पर ब्याज
3. दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा
4. रुपे कार्ड
5. इस स्कीम के तहत 30,000 रुपये का लाइफ कवर मिलता है। खाताधारक की मौत होने के बाद जरूरी पात्रता शर्तों की पूर्ति करने पर यह राशि नॉमिनी को मिलती है।
6. विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा इन अकाउंट्स में मिलता है।
7. विभिन्न शर्तों को पूरा करने पर 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है।