Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस्लामिक बैंकिंग शुरु करना चाहता है जम्मू-कश्मीर बैंक, आरबीआई से लेगा अनुमति

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 10:20 PM (IST)

    जम्मू एवं कश्मीर बैंक इस्लामिक बैंकिंग सेवाए देने का इच्छुक है और वह जल्द ही इसकी शुरुआत कर सकता है।

    नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर बैंक इस्लामिक बैंकिंग सेवाए देने का इच्छुक है और वह जल्द ही इसकी शुरुआत कर सकता है। जम्मू-कश्मीर बैंक के नए चेयरमैन परवेज अहमद ने यह इच्छा जताई है कि वो राज्य में इस्लामिक बैंकिंग सेवाएं देना चाहते हैं और वो जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमति लेने के बाद इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि परवेज अहमद हो हाल ही में प्रमोट कर बैंक का नया चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी बनाया गया है। यह बात उन्होंने अपना पदभार संभालने के बाद पहली पर मीडिया से हुई बातचीत के दौरान कही।

    उन्होंने यहां पर कहा, “वैसे हमने इस मसले पर अभी गंभीरता से सोचा नहीं है, लेकिन राज्य में इस्लामिक बैंकिंग की काफी ज्यादा मांग है। कुछ ग्राहक ऐसे हैं जो अपनी बचत बैंक खातों पर ब्याज नहीं चाहते, इस खास चीज को कैसे संभाला जाए इसके लिए हमारे पास कोई उचित व्यवस्था नहीं है। मगर हम इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे और हमें इस मामले में रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी भी लेनी होगी।”