जेटली ने बताया नहीं आएगा 1000 रुपए का नोट, नया नोट लाने की सरकार की कोई योजना नहीं
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि बाजार में अब 1000 रुपए का नया नोट नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की 1000 रुपए का नया नोट लाने की कोई योजना नहीं है।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि बाजार में अब 1000 रुपए का नया नोट नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की 1000 रुपए का नया नोट लाने की कोई योजना नहीं है। आपको बता दें कि नोटबंदी के कुछ दिन बाद हालात की समीक्षा करते हुए इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा था कि जल्द ही बाजार में 1000 रुपए का नया नोट आएगा, लेकिन अब सरकार ने इससे इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि 500 और 1000 रुपए के बड़े नोट बैन होने के बाद अब बाजार में 500 और 2000 रुपए के नए नोट आ चुके हैं।
क्या बोले वित्तमंत्री:
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि शुक्रवार से आम आदमी की परेशानी थोड़ी कम हो जाएगी, क्योंकि गुरुवार शाम से देशभर के और 22500 एटीएम में शाम 5 बजे से 500 और 2000 के नोट भी मिलने लगेंगे।
पुराने नोट बदलने की घटेगी सीमा:
दास ने बताया कि इस शुक्रवार से पुराने नोटों को बदले जाने की सीमा 2000 रुपये कर दी जाएगी। अभी तक आप बैंकों से एक दिन में 4500 रुपये तक बदल सकते थे।
किसानों के लिए बड़ी राहत:
शक्तिकांत दास ने कहा कि किसान बैंक से एक हफ्ते में 25,000 रुपये निकाल सकते हैं, लेकिन यह राशि किसान की ओर से फसल के लिए पहले से लिए गए लोन में से होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के बेहतर मानसून का जिक्र करते हुए यह भी उम्मीद जताई है कि यह फसल-वर्ष बेहतर रहेगा। गौरतलब है कि बीते 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन के दौरान 500 और 1000 रुपये के बड़े नोट पर बैन लगाने की घोषणा कर दी थी। इस घोषणा के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों विशेषतौर पर किसानों को ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।