Move to Jagran APP

Jagran Prakashan Q1 net profit: राजस्व में 68 फीसद की बढ़ोतरी, पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 40.5 करोड़ रुपये

देश के अग्रणी हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण के प्रकाशक जागरण प्रकाशन लिमिटेड का राजस्व अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 68.11 प्रतिशत बढ़कर 454.46 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को इस अवधि में 40.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Sun, 07 Aug 2022 09:15 AM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2022 09:15 AM (IST)
Jagran Prakashan Q1 net profit: राजस्व में 68 फीसद की बढ़ोतरी, पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 40.5 करोड़ रुपये
Jagran Prakashan Q1 net profit crossed above Rs 40 cr

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के अग्रणी प्रकाशकों में शुमार किए जाने वाले जागरण प्रकाशन लिमिटेड (Jagran Prakashan Ltd) ने पहली तिमाही में 40.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी ने 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 40.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इस बीच कंपनी का राजस्व लगभग 68 फीसद बढ़कर 454 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 7.05 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

loksabha election banner

68 फीसद बढ़ा राजस्व

जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान राजस्व 68.11 प्रतिशत बढ़कर 454.46 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 270.32 करोड़ रुपये था। वहीं कुल खर्च 412.85 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही के 301.94 करोड़ रुपये से 36.73 प्रतिशत अधिक है।

जेपीएल (Jagran Prakashan Ltd- JPL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक महेंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने महामारी के प्रकोप के बाद से खोए हुए राजस्व की वसूली की प्रवृत्ति को बनाए रखा, भले ही इस दौरान खपत कम रही। उन्होंने कहा, "उच्च मुद्रास्फीति और अखबारी कागज की ऊंची कीमत ने महामारी की शुरुआत के बाद से लागत घटाने के तमाम उपायों के बावजूद कंपनी के मुनाफे को प्रभावित किया है।"

प्रिंटिंग, पब्लिशिंग और डिजिटल में भी अच्छा प्रदर्शन

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान, 'प्रिंटिंग, पब्लिशिंग और डिजिटल' से जेपीएल का राजस्व 54.53 प्रतिशत बढ़कर 363.49 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 235.21 करोड़ रुपये था। एफएम रेडियो से प्राप्त होने वाला राजस्व वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 20.47 करोड़ रुपये के मुकाबले दो गुना बढ़कर 44.14 करोड़ रुपये हो गया। अन्य मदों से प्राप्त राजस्व तीन गुना बढ़कर 47.84 करोड़ रुपये रहा।

महेंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि प्रिंट व्यवसाय मजबूत बना हुआ है और हमारे लिए विकास का सूत्रधार है। हालांकि रेडियो, आउटडोर, इवेंट और डिजिटल, सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और राजस्व में वृद्धि दर्ज की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.