सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण प्रकाशन को 440 करोड़ का रेवेन्यू

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jul 2014 08:49 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) ने वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में 440.29 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) ने वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में 440.29 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया है। इसमें बीते साल की समान तिमाही के मुकाबले 6.81 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के कंसोलिडेट नतीजों के मुताबिक रेवेन्यू बढ़ने की वजह विज्ञापन और प्रसार से होने वाली आय में वृद्धि रही। इस अवधि में विज्ञापन से होने वाली आय 308.89 करोड़ रुपये रही। कंपनी को इस दौरान 55.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। पहली तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) 1.77 रुपये रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजों पर टिप्पणी करते हुए जेपीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक महेंद्र मोहन गुप्त ने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन संतोषजनक है। कंपनी ने रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और कर पूर्व लाभ में वृद्धि हासिल की है, लेकिन शुद्ध मुनाफा कम हो गया। मुख्य ब्रांड दैनिक जागरण में न्यूजप्रिंट की लागत बढ़ने के बावजूद वृद्धि जारी है। उन्होंने समूह के डिजिटल बिजनेस के विकास पर भी संतोष व्यक्त किया। जहां तक पहली तिमाही में स्टैंडअलोन नतीजों का सवाल है तो कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 7.49 फीसद बढ़कर 413 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में कंपनी को 55.99 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। दैनिक जागरण को साल 2014 के इनमा पुरस्कारों में दुनिया के छह समाचार पत्रों के बीच दो वर्गो में पहला स्थान मिला है।

    पढ़े : अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट से मोदी का नाम हटाया

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें