जागरण न्यू मीडिया ने कंटेंट प्लानिंग बिग डाटा सॉल्यूशन के जरिए बढ़ाया यूजर एंगेजमेंट, पढ़ें GNI की रिपोर्ट
डाटा आधारित कंटेंट प्लानिंग और कंटेंट प्रोडक्शन के जरिए जागरण न्यू मीडिया के लॉयल पाठक यानी ब्रांड लवर्स ने किसी भी आर्टिकल का कम से कम 75 फीसद पढ़ा। कंप्लीशन रेट में ~20% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जागरण प्रकाशन लिमिटेड (JPL) की डिजिटल इकाई जागरण न्यू मीडिया (JNM) कंटेंट प्लानिंग सॉल्यूशन के जरिए वैल्यूएबल यूजर सेगमेंट के यूजर एंगेजमेंट में बेहतरीन सुधार किया है। कंटेंट प्लानिंग बिग डाटा सॉल्यूशन की बदौलत संपादकीय टीम को यह ट्रैक करने में बड़ी मदद मिली कि किस प्रकार विभिन्न सेंगमेंट के यूजर्स जागरण के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के कंटेंट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (GNI) APAC Data Lab Program के एक प्रतिभागी के तौर पर जागरण न्यू मीडिया ने MightyHive और Tatvic के साथ साझेदारी की। इसका उद्देश्य एक ऐसा समाधान विकसित करना और उसे प्रभावी बनाना था जो पाठकों के आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए न्यूजरूम के लिए तेज और सटीक संपादकीय निर्णय लेना आसान बना सके। MightyHive ने स्ट्रेटजिस्ट की तरह काम किया और न्यूजरूम के विभिन्न प्रभागों के साथ मिलकर नीतिगत रोडमैप, ऑडिएंस फ्रेमवर्क्स और सॉल्यूशन डिजाइन विकसित करने का काम किया। इन्होंने जागरण न्यू मीडिया की परिचालन क्षमताओं पर भी सलाइ दी। साथ ही यह भी बताया कि नई प्रणाली को किस प्रकार अपनाया जाए। दूसरी तरफ, तात्विक ने समाधान तैयार करने, बैंकेड इन्फ्रास्ट्रक्चर को अनुकूलित करने और विभिन्न संपादकीय टीम के लिए डाटा प्रबंधन के नियम तैयार किए। इसके अलावा, तात्विक ने संपादकीय टीमों के लिए एक डैशबोर्ड भी तैयार किया।
ब्रांड लवर्स सेगमेंट में बढ़ा कंप्लीशन रेट

डाटा आधारित कंटेंट प्लानिंग और कंटेंट प्रोडक्शन के जरिए जागरण न्यू मीडिया के लॉयल पाठक यानी ब्रांड लवर्स ने किसी भी आर्टिकल का कम से कम 75 फीसद पढ़ा। कंप्लीशन रेट में ~20% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
ब्रांड लवर्स के बीच रीसर्कुलेशन रेट भी बढ़ा
डाटा बेस्ड कंटेंट प्लानिंग की बदौलत जागरण न्यू मीडिया ने अपने ब्रांड लवर्स के बीच रीसर्कुलेशन रेट में ~15% का इजाफा दर्ज किया।
इस कंटेंट प्लानिंग डैसबोर्ड की बदौलत जागरण न्यू मीडिया ने अपनी डिजिटल कंटेंट वेबसाइट के महत्वपूर्ण पाठकों (ब्रांड लवर्स) के व्यवहारों और उनकी पसंद को समझा, जिससे उपयुक्त कंटेंट जेनरेट करने के साथ ही ओवरऑल रीडर एंगेजमेंट को सुधारने में अच्छी-खासी मदद मिली।
.jpg)
जागरण मीडिया ग्रुप के सीईओ, भरत गुप्ता ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती एक डाटा आधारित माहौल को पेश करना था जिससे संपादकों को रियल टाइम एन्वायरमेंट में विभिन्न पाठक समूहों के बीच विषय-वस्तु के प्रदर्शन को समझने और उसकी निगरानी करने में मदद मिलती है। संपादकीय टीम इन इनसाइट्स का इस्तेमाल करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले कंटेट तैयार करती है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।