सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Dialogues: बाइक एवं कार इंश्‍योरेंस को कैसे बनाएं फायदे का सौदा, एक्‍सपर्ट्स से जानिए

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 12:54 PM (IST)

    Motor Vehicle Insurance Covid-19 के इस काल में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय कार या बाइक जैसे खुद के वाहनों को तरजीह दे रहे हैं। इन वाहनों को हम बिना ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 146 के तहत अनिवार्य मोटर इंश्योरेंस की बात कही गई है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Covid-19 के इस काल में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय कार या बाइक जैसे खुद के वाहनों को तरजीह दे रहे हैं। इन वाहनों को हम बिना इंश्योरेंस को सड़कों पर नहीं चला सकते हैं। सरकार ने भी इंश्योरेंस नहीं रहने पर जुर्माने की राशि को कई गुना तक बढ़ा दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर आपके पास बाइक या कार है तो आपको किस प्रकार का मोटर इंश्योरेंस कवर लेना चाहिए, जो आपके लिए लाभप्रद हो। Jagran Dialogues के लेटेस्ट एपिसोड में जागरण न्यू मीडिया के Manish Mishra एवं Varun Sharma ने A&M Insurance Brokers के डायरेक्टर Sumit Wadhwa और United India Insurance के प्रबन्धक सह वाहन तृतीय पक्ष दावा केन्द्र प्रभारी Jagdish Narang से विस्तार से चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बातचीत के अंश इस प्रकार हैंः

    सवालः ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस जरूरी क्यों है? लोगों को इस बाबत अवगत कराइए।

    Jagdish Narang: जब हम अपने घर से निकलते हैं तो अपने आप से पूछते हैं कि इंश्योरेंस है या नहीं। अगर इंश्योरेंस नहीं होता है तो इस बात का डर रहता है कि चालान हो जाएगा। मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 146 के तहत अनिवार्य मोटर इंश्योरेंस की बात कही गई है। इसमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को भी अनिवार्य बनाया गया है। इंश्योरेंस की जरूरत इसलिए है कि हम सभी सड़क पर निकलते हैं। वाहन वाले भी निकलते हैं, पैदल यात्री भी निकलते हैं। जब हम अपने वाहन से सड़क पर निकलते हैं और दुर्भाग्यपूर्ण रूप से दुर्घटना हो जाती है और किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है। यहां पर मेरे ऊपर दो तरह की जवाबदेही आ जाती है। एक तो मेरे पर क्रिमिनल केस चलेगा, दूसरा मेरी वजह से किसी और व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस तरह सिविल लायबलिटी भी मेरे ऊपर आ जाएगी। थर्ड पार्टी लायबलिटी को भी मोटर इंश्योरेंस के जरिए कवर किया जाता है।

    आप पूरी बातचीत यहां देख सकते हैंः

    सवालः किसी भी व्यक्ति को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना चाहिए या कम्प्रिहेंसिव कवर लेकर चलना चाहिए?Sumit Wadhwa: थर्ड पार्टी सिर्फ वैधानिक प्रावधानों को पूरा करता है। पर्सनल एसेट की कवरेज के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवर ही बेहतर विकल्प होता है। कॉम्प्रिहेंसिव कवर आपके हित में है। 

    सवालः ऐसे कौन से कवर हैं, जो हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं और जिनके लिए हम अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं।

    Jagdish Narang: पांच से सात साल की अवधि के लिए Zero Depreciation Cover लिया जा सकता है। उसके अलावा कई तरह के और एड-ऑन कवर हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसे ले सकते हैं। आप अफोर्ड कर सकते हैं तो आपको इंजन प्रोटेक्शन कवर भी जरूर लेना चाहिए। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें