Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran BADLAV MSME Conclave- एक दिन बाद होगा भव्य आयोजन, हाथ से जानें न दें ये मौका

    By Jagran NewsEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 06:22 PM (IST)

    Jagran BADLAV MSME Conclave में 20 से ज्यादा इंडस्ट्री एक्सपर्ट स्पीकर MSME से जुड़े 5 से अधिक सेशन्स में चर्चा करेंगे। MSME के विकास व इसके सामने उपस्थित चुनौतियों पर खास चर्चा करने के लिए Jagran New Media द्वारा Jagran BADLAV MSME Conclave के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन MSME से जुड़ी अपार संभावनाओं व चुनौतियों को समझने के लिए बेहद खास रहने वाला है।

    Hero Image
    Jagran BADLAV MSME Conclave का आयोजन होने जा रहा है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। लेकिन इस अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए व 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कुछ स्थायी कदम उठाने की आवश्यकता है। बता दें कि देश की इकोनॉमी में MSME सेक्टर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में अर्थव्यवस्था के विकास के लिए इस सेक्टर का विकास बेहद अहम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश का MSME सेक्टर वर्तमान समय में कुल GDP में लगभग 30 फीसदी का योगदान देता है। इसके अतिरिक्त यह सेक्टर 110 मिलियन रोजगार भी प्रदान करता है, तो वहीं देश के कुल एक्सपोर्ट में भी इस सेक्टर का 40 फीसदी का अहम योगदान है। ऐसे में इस सेक्टर में स्थायी विकास देश की अर्थव्यवस्था के स्थायी विकास के लिए बेहद अहम है।

    MSME के विकास व इसके सामने उपस्थित चुनौतियों पर खास चर्चा करने के लिए Jagran New Media द्वारा Jagran BADLAV MSME Conclave के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन MSME से जुड़ी अपार संभावनाओं व चुनौतियों को समझने के लिए बेहद खास रहने वाला है। बता दें कि इस आयोजन में बैंकिंग, ई-कॉमर्स, वेंचर कैपिटलिस्ट, पॉलिसी मेकर, डिजिटल सोल्यूशन प्रोवाइडर, सीनियर एग्जक्यूटिव आदि क्षेत्रों के एक्सपर्ट शामिल हो रहे हैं। ऐसे में इस आयोजन से जुड़ना MSME इंडस्ट्री को समझने के लिए बेहद अहम हो सकता है।

    Jagran BADLAV MSME Conclave में 20 से ज्यादा इंडस्ट्री एक्सपर्ट स्पीकर, MSME से जुड़े 5 से अधिक सेशन्स में चर्चा करेंगे। जिसमें इस इंडस्ट्री की चुनौतियों को समझने व समाधान के विकल्पों पर खास चर्चा होगी। यह आयोजन MSME के फाउंडर के लिए बेहद खास रहने वाला है। बता दें कि यह आयोजन नेटवर्किंग के लिए बेहद अहम रहेगा। इसमें आपको 6 घंटे से ज्यादा कि नेटवर्किंग का मौका मिलेगा। जिससे आप अपने स्टार्टअप के विकास के लिए अन्य MSMEs और एक्सपर्ट से बात कर सकते हैं।

    Jagran BADLAV MSME Conclave का आयोजन कल यानि 2 नवम्बर को शाम 3 बजे से दिल्ली के Hotel Park में होगा। इस इवेंट के प्रिजेंटिंग पार्टनर Dell Technologies पावर्ड बाय Intel व पार्टनर Funding Touch हैं। ऐसे में इस इवेंट से जुड़ना ज्ञानवर्द्धन व नेटवर्किंग के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस इवेंट के बारे में अधिक जानकारी व डेलीगेट के रूप में जुड़ने के लिए विजिट करें- http://bit.ly/3tjWJDf

    यह इवेंट सर्पोटेड बाई Rocketship Films है और इसके प्रिजेंटिंग पार्टनर Dell Technologies पावर्ड बाय Intel व पार्टनर Funding Touch और HDFC SKY हैं।