Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran BADLAV- उत्तराखण्ड सरकार है इस इवेंट का स्टेट पार्टनर, MSMEs के लिए उठाए हैं कई महत्वपूर्ण कदम

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 11:03 AM (IST)

    Jagran BADLAV कॉन्क्लेव Jagran New Media की एक खास पहल है जिसमें MSME से जुड़े कई एक्सपर्ट अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही इस इवेंट में MSME के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों और चुनौतियों पर चर्चा भी करेंगे। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और MSME के विस्तार के लिए सही इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

    Hero Image
    Jagran BADLAV कॉन्क्लेव 3 जुलाई को नई दिल्ली में होगा।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के विकास के लिए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों का विकास बेहद जरूरी है। जिसके लिए सरकार भी कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। MSMEs न सिर्फ रोजगार उत्पादन में बल्कि एक स्थिर अर्थव्यवस्था प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इन उद्यमों पर आज भी देश की एक बड़ी आबादी निर्भर है। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस सेक्टर के क्रियान्वयन की सही व्यवस्था किया जाना बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran BADLAV कॉन्क्लेव Jagran New Media की एक खास पहल है जिसमें MSME से जुड़े कई एक्सपर्ट अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही इस इवेंट में MSME के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों और चुनौतियों पर चर्चा भी करेंगे। यह आयोजन MSME के संचालकों व लीडर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। बता दें कि इसमें कई जरूरी बातों जैसे MSME के लिए फंड रेज करना, अपने बिजनेस को बढ़ाना, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आदि कई बातों पर एक्सपर्ट्स का मार्गदर्शन मिलेगा। कॉन्क्लेव का MSME फाइनेंसिंग पार्टनर Godrej Capital है। तो वहीं इस आयोजन के State Partner उत्तराखंड सरकार है।

    MSME के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और MSME के विस्तार के लिए सही इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिसका परिणाम राज्य में MSMEs सेक्टर के विस्तार में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में कई परिवर्तन हो रहे हैं जो कि MSME के विकास के लिए उपयुक्त सिद्ध हो रहे हैं। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा MSMEs के विकास के लिए उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम इस प्रकार हैं-

    1. ब्याज में सब्सिडी

    उत्तराखण्ड सरकार द्वारा MSMEs को उनके द्वारा लिए गए टर्म लोन पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। यह सब्सिडी अलग-अलग कैटेगरी में 5 से 10% तक हो सकती है। जिसमें अधिकतम 8 लाख रुपये तक की छूट मिलती है।

    2. कैपिटल सब्सिडी

    उत्तराखण्ड सरकार MSMEs को उनके कैपिटल पर भी सब्सिडी देती है। जिसमें विभिन्न कैटेगरी में 40% तक की सब्सिडी का प्रवाधान है। इस सब्सिडी की अधिकतम रकम 40 लाख रुपये है।

    3. ट्रांसपोर्ट सब्सिडी

    सरकार द्वारा MSMEs को ट्रांसपोर्ट पर भी सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त लोन की आसान प्रक्रिया व अन्य कई और सुविधाएं हैं जो सरकार उद्यमियों को प्रदान कर रही है। जिससे राज्य में बिजनेस को लेकर निवेश भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। Jagran BADLAV में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी खास चर्चा होगी, जिससे राज्य में होने वाले महत्वपूर्ण परिवर्तनों को समझने में आसानी होगी।

    MSMEs की जरूरतों व चुनौतियों को समझने के लिए Jagran BADLAV एक खास आयोजन होने वाला है। ऐसे में MSMEs के लिए यह इवेंट बेहद जरूरी है। अगर आप भी MSME के फाउंडर या संचालक हैं तो इस इवेंट में आपको अन्य एक्सपर्ट व MSME लीडर्स से नेटवर्किंग का भी खास मौका मिलेगा। बता दें कि यह इवेंट 3 जुलाई को आयोजित होगा। आप इस इवेंट से डेलीगेट के रूप में भी जुड़ सकते हैं। इस इवेंट से जुड़ने व अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- http://bit.ly/3qmO3KF