Jagran BADLAV- MSMEs के लिए बेहद खास है यह कॉन्क्लेव, जल्द ही करें रजिस्ट्रेशन
MSME के विकास के लिए टेक्नोलॉजी का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। टेक्नोलॉजी के द्वारा इस क्षेत्र में बड़े परिवर्तन आ सकते हैं। “Jagran BADLAV” कॉन्क्लेव में MSME और टेक इनोवेशन के मुद्दे पर भी एक्सपर्ट अपना विचार रखेंगे व टेक्नोलॉजी के द्वारा अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त eCommerce और D2C ब्रांड्स के द्वारा व्यापार के विस्तार को समझने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए निचले स्तर से परिवर्तन करना बेहद आवश्यक है। इस क्रम में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों को लेकर कई बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में आबादी का एक बड़ा हिस्सा MSME पर निर्भर है। ऐसे में इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कई प्रयास कर रही है। रोजगार के मामले में भी इस सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में इस सेक्टर को मजबूत करने व एक स्थायी संचालन प्रदान करने के लिए MSME को लेकर कई महत्वपूर्ण पहल व चर्चाएं की जा रही हैं।
Jagran BADLAV एक ऐसा ही प्लेफॉर्म है जिसकी शुरूआत Dainik Jagran के डिजिटल विंग Jagran New Media ने की है। Jagran BADLAV कॉन्क्लेव के जरिए इंडस्ट्री के एक्सपर्ट और लीडर्स अपने विचार सामने रखेंगे, साथ ही MSME के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन और उनको विकास में आ रही चुनौतियों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण कदम के बारे में भी चर्चा करेंगे। यह आयोजन MSME के लिए बेहद खास है। इंडस्ट्री के एकस्पर्ट MSME का मार्गदर्शन करेंगे ही, साथ ही यह अन्य उद्यमियों के साथ नेटवर्किंग बढ़ाने का भी खास मौका है।
इस आयोजन से स्पीकर के रूप में इंडस्ट्री के कई एक्सपर्ट जुड़ रहे हैं। जो कि MSME के विकास के लिए टेक्नोलॉजी का योगदान, महिला उद्यमियों का भविष्य, MSME के लिए फंड रेज करने की चुनौती आदि पर चर्चा करेंगे। किसी भी उद्यम के विकास के लिए फंड रेज करना एक महत्वपूर्ण चुनौती होती है। जिसको ध्यान में रखते हुए इस आयोजन का एक खास सेशन निर्धारित किया गया है। साथ ही भविष्य की चुनौतियों व वर्तमान स्थिति को भी समझने का प्रयास किया जाएगा।
MSME इंफ्रास्ट्रक्चर और e-Commerce की भूमिका पर भी खास चर्चा की जाएगी। अगर आप किसी MSME के संचालक हैं तो यह कॉन्क्लेव आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के साथ ही आपके पास नेटवर्किंग बढ़ाने व अन्य उद्यमियों से मिलने का भी खास मौका है। ऐसे में अगर आप भी इस आयोजन से जुड़ना चाहते हैं जल्द ही डेलीगेट के रूप में रजिस्टर करें। क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शीघ्र ही बंद होने वाली हैं।
“Jagran BADLAV” कॉन्क्लेव MSME सेक्टर की अपार संभावनाओं को समझने व इसके विकास के लिए शुरू की गयी एक खास पहल है। इस कॉन्क्लेव का आयोजन 3 जुलाई को होगा। अपनी नेटवर्किंग बढ़ाने व अपने व्यापार को आगे ले जाने के लिए यह इवेंट बेहद खास होने वाला है। कॉन्क्लेव का MSME फाइनेंसिंग पार्टनर Godrej Capital है। ऐसे में अगर आप भी “Jagran BADLAV” कॉन्क्लेव में डेलीगेट के रुप में जुड़ना चाहते हैं तो आज ही रजिस्टर करें। ज्यादा जानकारी के लिए और खुद को रजिस्टर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें - http://bit.ly/3qmO3KF
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।