Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITR Filing का बना नया रिकॉर्ड, 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ से ज्यादा आईटीआर हुए फाइल

    ITR Filing 2024 इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख खत्म हो गई है। आयकर विभाग ने बताया कि 31 जुलाई 2024 तक 7 करोड़ से ज्यादा करदाताओं ने रिटर्न फाइल कर दिया। इनमें से सबसे ज्यादा रिटर्न न्यू टैक्स रिजीम के तहत फाइल हुआ है। रिटर्न फाइलिंग के मामले में यह अभी तक का सबसे ज्यादा संख्या है।

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 02 Aug 2024 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    ITR Filing 2024: 7.28 करोड़ से ज्यादा फाइल हुए आईटीआर

    पीटीआई, नई दिल्ली। AY 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख अब जा चुकी है। टैक्सपेयर को 31 जुलाई 2024 (बुधवार) तक रिटर्न फाइल करना था। अगर कोई टैक्सपेयर इस समयसीमा के बाद रिटर्न फाइल करता है तो उसे पेनल्टी का भुगतान करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न फाइल की संख्या के बारे में बताया। आयकर विभाग ने कहा कि 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल हो चुके हैं। विभाग द्वारा दिए गए बयान के अनुसार आकलन वर्ष 2024-25 के लिए रिकॉर्ड संख्या में आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल हुए हैं। पिछले साल 6.77 करोड़ रिटर्न फाइल हुए थे।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका में मंदी का खतरा: भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट, अब आगे क्या?

    न्यू टैक्स रिजीम हुए सबसे ज्यादा सेलेक्ट

    विभाग के बयान के अनुसार आकलन वर्ष 2024-25 के लिए नयी कर व्यवस्था (New Tax Regime) के तहत 5.27 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। वहीं पुरानी कर व्यवस्था (Old Tax Regime) में दाखिल रिटर्न की संख्या 2.01 करोड़ है। भारी रिटर्न फाइल करने की संख्या में आई तेजी कर आधार के विस्तार का एक अच्छा संकेत है।

    यह भी पढ़ें- 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी इंटेल, 1.6 अरब डॉलर का घाटा होने के बाद किया फैसला