Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITC ने जारी किये Q1 के रिजल्ट, कंपनी का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 5,180 करोड़ रुपये हुआ

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 07:30 PM (IST)

    ITC Q1 Result आईटीसी लिमिटेड ने आज चालू वित्त वर्ष 2023-24 के जून को समाप्त पहली तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़ा है। इस तिमाही कंपनी के आय में गिरावट दर्ज की गई है। आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी के बोर्ड ने होटल बिजनेस के डिमर्जर को मंजूरी दे दी है।

    Hero Image
    ITC ने जारी किये Q1 के रिजल्ट

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आईटीसी लिमिटेड ने  आज अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16.08 फीसदी बढ़ा है। यानी कि इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,180.12 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। आईटीसी लिमिटेड ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 4,462.25 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ कमाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईटीसी लिमिटेड का नेट इनकम बढ़ा

    वहीं अगर बात करें कंपनी के राजस्व की तो कंपनी का राजस्व 6 फीसदी गिर कर 18,639.48 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में यह 19,831.27 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च 12,421.77 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही से 12.53 फीसदी कम है। नियामक फाइलिंग के अनुसार इस तिमाही कंपनी का EBITDA से 6,250 रुपये रहा है। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में यह 5,648 करोड़ रुपया था। यानी कि इस तिमाही कंपनी का ईबीआईटीडीए10.7 प्रतिशत बढ़ा है।

    जून तिमाही में आईटीसी की नेट इनकम 3.92 फीसदी घटकर 19,361.78 करोड़ रुपये रही। आपको बता दें कि आईटीसी के शेयर सोमवार को बीएसई पर 448.95 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद से 0.06 प्रतिशत अधिक है।

    आईटीसी के शेयर

    तिमाही नतीजों के बाद कंपनी ने शेयर को लेकर एक बड़ा एलान किया है। कंपनी ने बताया कि वह अपने होटल बिजनेस को अलग कर रहा है। यानी कि कंपनी के बोर्ड ने होटल बिजनेस के डिमर्जर को मंजूरी दे दी है। इस डिमर्जर फैसले के बाद कंपनी ने शेयरधारकों के लिए घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि अब एक शेयरधारक को कंपनी के हर 10 शेयरों के लिए आईटीसी होटल्स लिमिटेड (ITC Hotels Limited) का एक शेयर मिलेगा। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner