आपका डिजिटल गोल्ड तो खतरे में नहीं? Aditya Birla Capital ऐप से 1.95 करोड़ उड़े, यूजर्स का खाता हुआ हैक
आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल (ABCD) के ऐप में एक बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है, जहाँ एक हैकर ने 435 ग्राहकों के खातों से बिना अनुमति के ₹1.95 करोड़ का डिजिटल सोना बेच दिया। ग्राहकों की शिकायतों के बाद यह मामला सामने आया। कंपनी ने तुरंत एफआईआर दर्ज कराई है। इस घटना ने डिजिटल फाइनेंसिंग ऐप्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो उपयोगकर्ताओं के लिए सतर्कता की आवश्यकता पर जोर देती है।
मुंबई। आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड (ABCD) के ऐप में एक गंभीर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। जिसमें एक हैकर ने 435 ग्राहकों के खातों से बिना अनुमति के लगभग ₹1.95 करोड़ का डिजिटल गोल्ड बेच दिया। यह घटना मुंबई के प्रभादेवी इलाके में उजागर हुई।
फ्रॉड का खुलासा तब हुआ जब कई यूज़र्स ने कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर शिकायत की कि उनके डिजिटल गोल्ड होल्डिंग्स बिना किसी मंजूरी के बेचे जा चुके हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताई और कंपनी से जवाब मांगा।
हमने कंपनी तक पहुंचने की कोशिश की है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। जैसे जवाब आएगा हम आपको बताएंगे।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल ने मुंबई की सेंट्रल रीजन साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन सभी खातों की गोल्ड होल्डिंग्स बहाल कर दी हैं जो इस फ्रॉड की चपेट में आए थे।
इस घटना ने डिजिटल फाइनेंसिंग और निवेश ऐप्स की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां यूजर्स की जानकारी और निवेश सुरक्षित रखना कंपनियों की प्राथमिक जिम्मेदारी बन जाती है।
यह मामला बताता है कि डिजिटल दुनिया में सुविधा के साथ-साथ खतरे भी मौजूद हैं और सतर्कता हर यूजर के लिए जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।