सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IRFC का IPO दिसंबर अंत तक आने की संभावना, 500 से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

    By Manish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jul 2020 05:34 PM (IST)

    IRFC IPO वित्‍त मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस निर्गम के जरिये सरकार लगभग 500-1000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य कर रही है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    IRFC का IPO दिसंबर अंत तक आने की संभावना, 500 से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। सरकार इस साल के अंत तक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड (IRFC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना बना रही है। वित्‍त मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस निर्गम के जरिये सरकार लगभग 500-1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य कर रही है। 

    भारतीय रेल के विस्‍तार के लिए इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड (IRFC) पूंजी बाजार से फंड जुटाती है। अधिकारी ने कहा कि कोविड परिस्थितियां ठीक होने और खुदरा निवेशकों की धारणाओं में सुधार के साथ ही IRFC के IPO को लॉन्‍च किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा, 'हमें उम्‍मीद है कि IRFC का IPO अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में आ सकता है।'

    140 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों के IPO के लिए IRFC ने इस साल जनवरी में ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्‍पेक्‍टस (DRHP) दाखिल किया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2017 के अप्रैल में पांच रेलवे कंपनियों की लिस्टिंग को मंजूरी दी थी। इनमें से चार- IRCON International Ltd, RITES Ltd, Rail Vikas Nigam Ltd और Indian Railway Catering and Tourism Corp (IRCTC) की लिस्टिंग हो चुकी है और इस साल के अंत तक IRFC की लिस्टिंग भी संभव है। 

    चालू वित्‍त वर्ष में सरकार ने विनिवेश के जरिये 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा है। इनमें CPSE में हिस्‍सेदारी की बिक्री के जरिये 1.20 लाख करोड़ रुपये और शेष 90,000 करोड़ रुपये वित्‍तीय संस्‍थानों से