Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IREDA Share: 10 फीसदी उछला इरडा के शेयर , निवेशक को क्यों पसंद आ रहा है स्टॉक

    आज इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानि इरेडा के शेयर (IREDA Share) में शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। स्टॉक में आई तेजी के बाद निवेशकों के मन में एक सवाल बना है कि आखिर बाकी निवेशक इरडा के शेयर में क्यों दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आइए इस आर्टिकल में इसका जवाब जानते हैं।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 22 Aug 2024 11:23 AM (IST)
    Hero Image
    IREDA Share: 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए स्टॉक

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानि इरेडा के शेयर (IREDA Share) में तेजी आई है। शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। अगर शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल में कंपनी मल्टीबैगर साबित हो गई। 1 दिसंबर 2023 में कंपनी के शेयर 62.75 रुपये पर लिस्ट हुई थी और आज प्रति शेयर का भाव 255.95 रुपये हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरडा के शेयर में आई तेजी को लेकर निवेशकों के मन में सवास आ रहा है कि आखिर बाकी निवेशक कंपनी के शेयर में दिलचस्पी क्यों दिखा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कंपनी के शेयर में क्यों तेजी आई है।

    शेयरों में तेजी की वजह जानने से पहले हम आपको बता दें कि सुबह 11.10 बजे इरडा के शेयर 7.11 फीसदी या 17 रुपये चढ़कर 255.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

    12 बजे के बाद IREDA का स्टॉक 10.19 प्रतिशत उछलकर 263.30 रुपये पर पहुंच गया।

     

    स्टॉक में क्यों आई तेजी

    इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि 29 अगस्त 2024 को उनके बोर्ड की बैठक होने वाली है। इस बैठक में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन के लिए कई फैसले लिए जा सकते हैं।

    इसके अलावा बोर्ड द्वारा 4500 करोड़ रुपये के फंड जुटाने के लिए भी मंजूरी मिल सकती है। कंपनी यह फंड एफपीओ या क्यूआईपी या राइट्स इश्यू या प्रिफ्रेंशियल इश्यू के जरिये जुटाएगी। फंड को मंजूरी मिलने के संकेत की वजह से निवेशकों ने शेयर खरीदना पसंद किया।

    यह भी पढ़ें- क्या बच्चे का आधार फ्री में होता है अपडेट? UIDAI से समझिए फीस का हिसाब

    इरडा शेयर परफॉर्मेंस (IREDA Share Performance)

    एक साल के भीतर ही कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही। दिसंबर 2023 से 22 अगस्त 2024 तक कंपनी के शेयर ने 338.17 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते छह महीने में ही कंपनी के शेयर 56.67 फीसदी चढ़ गए।

    यह भी पढ़ें- Loan के लिए नहीं है उम्र की कोई बंदिश, सरकारी बैंक दे रहे हैं 60 की उम्र के बाद के लोगों को लोन