IREDA Share Price: मुनाफे में हुआ भारी नुकसान तो धड़-धड़ाकर गिरे नवरत्न PSU के शेयर, खरीदने का सही मौका?
सरकारी कंपनी इरेडा के शेयर (ireda share price) शुक्रवार को 5 फीसदी तक गिरे। इससे पहले गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। जून तिमाही में इसके मुनाफे में 35 फीसदी की कमी देखने को मिली।

नई दिल्ली। सरकारी नवरत्न कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट (ireda share price) आई। इसके शेयर 5 फीसदी तक गिरे। इस गिरावट का कारण अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट देखी गई, जिसका असर इसके शेयरों पर भी दिखा। इस खबर को लिखते समय NSE पर इसके शेयर 4.83 फीसदी की गिरावट के साथ 161.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
NSE पर IREDA के शेयर ₹161 प्रति शेयर पर गिरावट के साथ खुले और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों में ₹160 प्रति शेयर के निचले स्तर तक गए। इसमें पिछले दिन के ₹169.64 प्रति शेयर के बंद भाव से 4 फीसदी की कमी आई।
गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद इरेडा ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके बावजूद एक्सपर्ट्स का मानना है कि IREDA का Share ऐसा है जिसे लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीद कर रखा जा सकता है।
क्या खरीदा जा सकता है IREDA का शेयर?
चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बागड़िया की मानें तो इरेडा के शेयर को ₹150 और ₹130 पर मजबूत समर्थन प्राप्त है। इसके शेयरों जब तक 150 रुपये के नीचे न जाएं तब तक इसमें खरीदारी की रणनीति बनाए रखनी चाहिए।
एक्सपर्ट ने बताया कि जल्द ही इसके शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है। इसका भाव 185 रुपये के स्तर तक जा सकता है। लेकिन नुकसान से बचने के लिए ₹130 पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
अप्रैल-जून तिमाही में घटा IREDA का मुनाफा
IREDA के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर भारी गिरावट देखी गई है। इसका नेट प्रॉफिट 35 फीसदी गिरकर 247 करोड़ रुपये पर आ गए। पिछले वर्ष इसी तिमाही इरेडा का प्रॉफिट ₹383.7 करोड़ था। इरेडा का परिचालन राजस्व लगभग 29 प्रतिशत बढ़कर 1,947.29 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 1,510.27 करोड़ रुपये था।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।