Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bima Sugam: इंश्योरेंस सहूलियत के लिए बीमा सुगम ला रहा है इरडा, मसौदा जारी कर स्टेकहोल्डर्स से मांगी राय

    बीमा सुगम प्लेटफार्म पर ही ग्राहक अपना क्लेम भी कर सकेंगे और क्लेम की प्रक्रिया कहां तक पहुंची जैसी सभी जानकारी ग्राहक ऑनलाइन देख सकेंगे। बीमा सुगम प्लेटफार्म पर किसी को कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए इसे कंपनी के रूप में गठित किया जा रहा है। इसकी निगरानी के लिए एक चेयरमैन होगा और कुछ लोगों को प्रमुख प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Praveen Prasad Singh Updated: Wed, 14 Feb 2024 08:12 PM (IST)
    Hero Image
    वर्ष 2047 तक देश के सभी व्यक्ति को इंश्योरेंस के दायरे में लाने के लक्ष्य रखा गया है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इंश्योरेंस खरीदने वालों से लेकर बेचने वालों तक की सहूलियत के लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) बीमा सुगम नामक इंश्योरेंस इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस ला रहा है। इरडा ने बीमा सुगम की स्थापना के लिए मसौदा जारी कर दिया है और सभी स्टेकहोल्डर्स से आगामी चार मार्च तक राय देने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही प्‍लैटफॉर्म पर होंगे सभी स्‍टेकहोल्‍डर

    इस मार्केटप्लेस में सभी प्रकार की इंश्योरेंस बेचने वाली कंपनी, इंटरमीडिएरिज और ग्राहक होंगे जहां ग्राहक या उपभोक्ता अपनी सुविधा के मुताबिक इंश्योरेंस की खरीदारी कर सकेंगे। सभी प्रकार के इंश्योरेंस की जानकारी उनके सामने होगी और बिना किसी शुल्क प्रदान किए वे किसी भी इंश्योरेंस को इस प्लेटफार्म से खरीद सकेंगे।

    ग्राहकों को ऑनलानइन मिलेगी सारी जानकारी

    बीमा सुगम प्लेटफार्म पर ही ग्राहक अपना क्लेम भी कर सकेंगे और क्लेम की प्रक्रिया कहां तक पहुंची जैसी सभी जानकारी ग्राहक ऑनलाइन देख सकेंगे। बीमा सुगम प्लेटफार्म पर किसी को कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए इसे कंपनी के रूप में गठित किया जा रहा है। इसकी निगरानी के लिए एक चेयरमैन होगा और कुछ लोगों को प्रमुख प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

    इरडा का मानना है कि बीमा सुगम इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केटप्लेस डिजिटल भुगतान के लिए प्रचलित यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की तरह इंश्योरेंस सेक्टर के लिए काम करेगा। वर्ष 2047 तक देश के सभी व्यक्ति को इंश्योरेंस के दायरे में लाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बीमा सुगम लाया जा रहा है।