IRDAI दे रहा है 30 हजार रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा ये आसान काम
IRDAI ने नोटिस में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि नाम सुझाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रोडक्ट का नाम आसान हो प्रासंगिक हो और याद करने में आसान हो।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने लोगों से तीन इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के नामकरण के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। विनियामक ने साथ ही कहा कि जिन लोगों द्वारा सुझाए गए नाम को मंजूरी मिलती है, उन्हें 10-10 हजार रुपये की राशि एवं IRDAI के चेयरमैन की ओर से एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर IRDAI आपके द्वारा सुझाए गए किसी एक नाम को अपनी स्वीकृति देता है तो आप घर बैठे 10,000 रुपये जीत सकते हैं। अगर आपके द्वारा सुझाए गए दो नाम को मंजूरी मिलती है तो आप 20,000 रुपये हासिल कर सकते हैं। वहीं, सभी तीनों उत्पादों के लिए अगर आपके द्वारा भेजे गए नाम को चुना जाता है तो आप 30,000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं।
(यह भी पढ़ेंः SBI Customers ALERT! 1 जुलाई से बदल रहे हैं बैंक के ATM से कैश निकालने के नियम)
किन पॉलिसीज के लिए भेज सकते हैं नाम
IRDAI ने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है कि एक वर्किंग ग्रुप की सिफारिशों के आधार पर 'स्टैंडर्ड फायर एंड स्पेशल पेरिल्स (मानक आग एवं विशेष आपदा)' श्रेणी में तीन मानक उत्पाद प्रस्तावित हैं।
इनमें आवास को कवर करने वाली पॉलिसी, सूक्ष्म वाणिज्यिक इकाइयों एवं छोटी वाणिज्यिक इकाइयों को कवर करने वाली पॉलिसीज शामिल हैं। आप इन उत्पादों के लिए nl-products@irdai.gov.in पर अपनी प्रविष्टि 10 जुलाई, 2020 तक भेज सकते हैं।
सुझाने होंगे आसान और प्रासंगिक नाम
IRDAI ने नोटिस में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि नाम सुझाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रोडक्ट का नाम आसान हो, प्रासंगिक हो और याद करने में आसान हो। साथ ही उस नाम का इस्तेमाल देशभर में किया जा सके। इस नोटिस में कहा गया है कि नाम ऐसा होना चाहिए, जिससे प्रोडक्ट के बारे में पता चल जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।