Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी दे रहा सस्ते में मौका, जानें बुकिंग और खर्च की डिटेल

IRCTC Tour Package आईआरसीटीसी की ओर से एक पैकेज पेश किया गया है जिसमें आपको थाईलैंड घूमने का मौका दिया जा रहा है। पैकेज में हवाई यात्रा वीजा फीस तीन सितारा होटलों में ठहरने और भोजन की व्यवस्था शामिल है। (फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaFri, 03 Feb 2023 10:53 AM (IST)
IRCTC Tour Package: थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी दे रहा सस्ते में मौका, जानें बुकिंग और खर्च की डिटेल
IRCTC tour package for Thailand Bangkok Pattaya

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IRCTC Tour Package: होली के बाद अगर आप भी विदेश घूमने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे की ईकाई इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) के द्वारा थाईलैंड का सैर करने का पैकेज पेश किया गया है, जिसमें आपको कई मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी।

आईआरसीटीसी की ओर से पेश किए गए, इस नए पैकेज का नाम डिलाइटफुल थाईलैंड एक्स लखनऊ (NL008)है। यह पैकेज पांच रातों और छह दिनों का होगा। यह विमान यात्रा लखनऊ एयरपोर्ट से 17 मार्च को आरंभ होकर 22 मार्च को समाप्त होगी। हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी।

इन पर्यटन स्थलों पर घुमाया जाएगा

इस पैकेज में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और अन्य प्रमुख शहर पटाया के कई मशहूर पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है। बैंकाक में जेम्स गैलरी, बैंकाक का हाफडे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वल्र्ड, मरीन पार्क तथा सी लाइफ बैंकाक ओशिन पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकजार शो और कोरल आईलैंड यात्रियों को घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज में लखनऊ से बैंकाक तक जाने और वापसी की यात्रा विमान से होगी।

घूमने के लिए देने होंगे इतने पैसे

दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज प्रति यात्री 57200 रुपये होगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। इसकी बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर या फिर गोमतीनर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर कर सकते हैं। वहीं, आप अधिक जानकारी के लिए 8287930930 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Amul Milk Price Hike: अमूल ने दिया ग्राहकों को झटका, 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम

Budget 2023: कस्टम ड्यूटी में कमी कर सरकार ने खेला दांव, रोजगार को मिलेगा सहारा