Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत दर्शन के लिए IRCTC दे रहा स्पेशल ट्रेन पैकेज, इन खूबसूरत जगहों के आनंंद ले पाएंगे आप

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jul 2019 09:22 AM (IST)

    भारत दर्शन के लिए IRCTC स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। इस टूर पैकेज से इंदौर उज्जैन अहमदाबाद द्वारका पोरबंदर सोमनाथ और वडोदरा घूमने का मौका मिलेगा।

    भारत दर्शन के लिए IRCTC दे रहा स्पेशल ट्रेन पैकेज, इन खूबसूरत जगहों के आनंंद ले पाएंगे आप

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) भारत दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। इस टूर पैकेज से इंदौर, उज्जैन, अहमदाबाद, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ और वडोदरा घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप इस समय घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ये किफायती टूर आपके लिए फिट रहेगा। यहां हम जानेंगे कि इस टूर पैकेज में क्या-क्या मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: इन Credit Card में आपकी जरूरत के हिसाब से मिलेंगे फायदे, जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट

    पैकेज की जानकारी

    पैकेज का नाम: भारत दर्शन यात्रा WZBD267

    ट्रैवलिंग मोड: ट्रेन

    स्टेशन/प्रस्थान समय: रीवा 11:00 बजे

    क्लास: स्लीपर क्लास/ 3एसी

    फ्रीक्वेंसी: 27 सितंबर, 2019

    मील प्लान: ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

    होटल का नाम: NA

    टूर की अवधि: 8 रात/ 9दिन

    टूर में शामिल डेस्टिनेशन: इंदौर, उज्जैन, अहमदाबाद, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ, वडोदरा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी)

    पैकेज का किराया

    क्लास               प्रति व्यक्ति किराया

    स्लीपर क्लास     8505 रुपये

    3एसी क्लास      10395 रुपये

    ये भी पढ़ें: IRCTC दे रहा राजस्थान घूमने का मौका, बेहद कम है इस टूर पैकेज की कीमत

    पैकेज में शामिल चीजें

    1. रात में ठहरने / सुबह के लिए हॉल में रहने की सुविधा।

    2. शुद्ध शाकाहारी भोजन।

    3. दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए टूरिस्ट बसें।

    4. घोषणाओं और सूचनाओं के लिए टूर एस्कॉर्ट्स।

    5. प्रत्येक कोच के लिए सुरक्षा व्यवस्था।

    6. ट्रेन सुपरिटेंडेंट के रूप में ट्रेन में एक आईआरसीटीसी अधिकारी।

    टूर कैंसल करने पर इतना लगेगा चार्ज:

    टूर शुरू होने से 15 दिन पहले कैंसल करने पर 100 रुपये प्रति यात्री चार्ज लगेगा।

    टूर शुरू होने से 8-14 दिन पहले कैंसल करने पर 25 फीसद चार्ज लगेगा।

    टूर शुरू होने से 4-7 दिन पहले कैंसल करने पर 50 फीसद चार्ज लगेगा।

    टूर शुरू होने से 4 दिन पहले कैंसल करने पर 100 फीसद चार्ज लगेगा।