Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IRCTC Down: एक महीने में दूसरी बार डाउन हुई आईआरसीटीसी की साइट, क्या है इसकी वजह

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 11:08 AM (IST)

    आईआरसीटीसी की साइट और ऐप गुरुवार को डाउन हो गई। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वे टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। आईआरसीटीसी ने अभी तक इस बड़े आउटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं सोशल मीडिया यूजर तत्काल बुकिंग से ठीक पहले साइट और ऐप डाउन होने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

    Hero Image
    IRCTC की साइट इससे पहले 9 दिसंबर को भी एक घंटे के लिए बंद रही थी।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की साइट और ऐप गुरुवार को डाउन हो गई। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वे टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर ने भी साइट डाउन होने की रिपोर्ट में उछाल दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआरसीटीसी ने अभी तक इस बड़े आउटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। आईआरसीटीसी ऐप खोलने पर 'unable to perform action due to maintainance activity' का एरर पॉप-अप दिखाई दे रहा है। वहीं, आईआरसीटीसी साइट पर 'Sorry!!! Please Try again!!' का मैसेज आ रहा है।

    सोशल मीडिया पर कई यूजर इस आउटेज पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने रेल मंत्री और रेल मंत्री को टैग करके कहा, 'सुबह 10 बजे IRCTC की साइट क्रैश हो जाती है और जब यह खुलती है, तो सभी तत्काल टिकट बुक जाते हैं। यह स्कैम नहीं तो क्या है।'

    एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत चांद पर पहुंच गया, लेकिन भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग ऐप क्रैश हुए बिना तत्काल बुकिंग को संभाल नहीं सकता। यह 2024 है, और एक स्टेबल सर्वर रखना कोई रॉकेट साइंस नहीं होना चाहिए!'

    एक महीने में दूसरी बार डाउन हुई साइट

    IRCTC की साइट इससे पहले 9 दिसंबर को भी एक घंटे के लिए बंद रही थी। उसकी वजह भी ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने मेंटिनेंस बताया था। आज की समस्या से वे यात्री काफी नाराज हैं, जो तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे। यह ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से छूटने से एक दिन पहले बुक किए जा सकते हैं। एसी क्लास की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है और नॉन-एसी क्लास बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है।

    IRCTC फिलहाल सुपर ऐप पर काम रहा है। इसमें रेलवे से जुड़े सभी ऐप को मिलाकर एक ऐप बना जाएगा। इससे यात्रियों को ज्यादा सहूलियत होगी और वे टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन ट्रैक जैसे काम एक ही ऐप से कर सकेंगे। साइट डाउन होने को सुपर ऐप प्रोसेस से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें : 2025 में खूब मिलेंगे लॉन्ग वीकेंड, घूमने का प्लान हैं तो देखें जनवरी से दिसंबर तक की पूरी लिस्ट