Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Dividend 2025: कमाई का सुनहरा मौका, इस दिन अकाउंट में आएगा डिविडेंड का पैसा

    IRCTC Dividend 2025 अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। शेयर बाजार में डिविडेंड भी कमाई का सुनहरा मौका है। रेलवे सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईआरसीटीसी अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। आइए इस आर्टिकल में आईआरसीटीसी के डिविडेंड से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में जानते हैं।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 13 Nov 2024 09:17 AM (IST)
    Hero Image
    IRCTC Dividend- कंपनी दे रही है 4 रुपये का डिविडेंड

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में केवल रिटर्न से ही कमाई नहीं होती है, बल्कि डिविडेंड भी कमाई का सुनहरा मौका होता है। डिविडेंड (Dividend) एक तरह का गिफ्ट होता है जो कंपनी द्वारा शेयरधारकों को मिलता है। अगर आप भी डिविडेंड के जरिये कमाई करने का सुनहरा मौका ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार में पिछले कुछ सत्रों से बिकवाली भरा कारोबार देखने को मिल रहा है। इस बीच दिग्गज रेलवे स्टॉक Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd (IRCTC) ने शेयरधारकों को कमाई का सुनहरा मौका दिया है। जी हां, आईआरसीटीसी ने दूसरी तिमाही नतीजों के साथ शेयरधारकों को 200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है।

    कब है रिकॉर्ड डेट (IRCTC Dividend Record Date)

    स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग से मिली जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर 2024 (गुरुवार) निर्धारित किया है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट (Demat Account) में 14 नवंबर तक आईआरसीटीसी के शेयर (IRCTC Share) रहेंगे उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा। अगर आप भी लाभांश का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आज आईआरसीटीसी का शेयर खरीद लेना चाहिए।

    आईआरसीटीसी डिविडेंड (IRCTC Dividend)

    आईआरसीटीसी ने दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ लाभांश की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि वह शेयरधारकों को FY25 के लिए 200 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) दे रहे हैं। इसमें 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। बता दें कि कंपनी के शेयर 14 नवंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

    कब-कब दिया है डिविडेंड (IRCTC Dividend History)

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी ने पहले भी कई बार शेयरधारकों को डिविडेंड दिया है।

    एक्स-डिविडेंड तारीख
    डिविडेंड
    23 अगस्त 2024 4 रुपये
    17 नवंबर 2023 2.5 रुपये
    18 अगस्त 2023 2 रुपये
    22 फरवरी 2023 3.5 रुपये
    18 अगस्त 2023 1.5 रुपये
    17 फरवरी 2022 2 रुपये

    यह भी पढ़ें: IPO आया नहीं पर आपके पास होगा शेयर, आप भी लिस्टिंग से पहले कर सकते हैं प्री-आईपीओ में निवेश

    स्टॉक फाइलिंग से मिली जानकारी के अनुसार डिविडेंड की राशि एक्स-ट्रेड डेट यानी 14 नवंबर के बाद लगभग 30 दिन के भीतर शेयरधारकों के अकाउंट में आ जाएगी। अगर कंपनी के परफॉर्मेंस की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (IRCTC Q2 Results) में कंपनी की सालाना इनकम 7.2 फीसदी बढ़कर 1,064 करोड़ रुपये रहा। वहीं, नेट प्रॉफिट भी 4.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 307.86 करोड़ रुपये रहा।

    आईआरसीटीसी शेयर प्राइस (IRCTC Share Price)

    मंगलवार को आईआरसीटीसी के शेयर करीब 3 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। वहीं, बुधवार के शुरुआती सत्र में स्टॉक हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। BSE Analytics के अनुसार पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 5 फीसदी से अधिक गिरावट आई। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 21 फीसदी की तेजी आई। खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर (IRCTC Share Price) 812.25 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।