IRCTC Tour Package: रेलवे का तोहफा! सिर्फ इतने रुपये में घूम आएं ‘पहाड़ों की रानी’ दार्जिलिंग और गंगटोक
आईआरसीटीसी (IRCTC Tour Package) ने क्वीन ऑफ हिल्स दार्जिलिंग और गंगटोक के लिए एक नया रेल टूर पैकेज पेश किया है। यह 6 रात और 7 दिन का टूर राजेन्द्र नगर टर्मिनल (पटना) से शुरू होकर दार्जिलिंग और गंगटोक की सुरम्य वादियों की सैर कराता है। पैकेज में 3AC क्लास में यात्रा डीलक्स होटल में ठहरने और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल है।

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC Tour Package) ने एक बार फिर यात्रियों के लिए रोमांचक और सुलभ यात्रा की सौगात दी है। IRCTC ने ‘Queen of Hills’ दार्जिलिंग और गंगटोक रेल टूर पैकेज की घोषणा की है, जो उत्तर बंगाल और सिक्किम की सुरम्य वादियों में सैर कराने का सुनहरा अवसर देता है।
यह 6 रात और 07 दिन का टूर हर शुक्रवार को राजेन्द्र नगर टर्मिनल (पटना) से शुरू होता है और NJP (न्यू जलपाईगुड़ी) होते हुए दार्जिलिंग और गंगटोक की सुंदर यात्रा पा ले जाएगा। वापसी हर बुधवार को SGUJ से होती है। यह टूर 23 जनवरी 2026 तक चलेगा। यात्रा के दौरान यात्री 3AC क्लास में सफर करते हैं और उन्हें डीलक्स होटल में रुकने की व्यवस्था दी जाती है।
टूर पैकेज की खासियत
इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको दार्जिलिंग में टाइगर हिल से सूर्योदय, बटासिया लूप, घूम मठ, हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, चाय बागान, जापानी मंदिर जैसी प्रमुख जगहों की सैर करने को मिलेगा। वहीं गंगटोक में आप हनुमान टोक, गणेश टोक, फ्लावर एग्जिबिशन सेंटर के साथ-साथ प्रसिद्ध त्सोंगमो झील और बाबा हरभजन सिंह स्मारक की यात्रा शामिल है।
पैकेज की लागत (प्रति व्यक्ति)
- सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹56,600
- डबल ऑक्यूपेंसी: ₹32,090
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹25,670
- बच्चे (बेड के साथ): ₹12,830
- बच्चे (बिना बेड): ₹10,590
इस पैकेज में यात्रा बीमा, ब्रेकफास्ट और डिनर (MAP प्लान), दर्शनीय स्थलों का भ्रमण और डीलक्स होटल में ठहराव शामिल है। हालांकि व्यक्तिगत खर्च, गाइड शुल्क, प्रवेश शुल्क और प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित कोई भी अतिरिक्त व्यय इसमें शामिल नहीं हैं।
बुकिंग और रद्दीकरण
इसकी बुकिंग आप www.irctctourism.com पर कर सकते हैं। रद्दीकरण (Cancelation) भी केवल ऑनलाइन पोर्टल से संभव है। रद्दीकरण की फीस यात्रा की तिथि से कितने दिन पहले रद्द किया गया, इस पर निर्भर करती है।
इस शानदार टूर पैकेज के जरिए यात्री प्राकृतिक सौंदर्य, पर्वतीय शांति और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम अनुभव कर सकते हैं।
IRCTC संपर्क सूत्र
पटना कार्यालय: बिस्कोमौन टावर, पश्चिम गांधी मैदान
फोन: 0612-2205801, 7003125136
ईमेल: tourismpatna@irctc.com

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।