सस्ते में दुबई घूमने का है मौका, IRCTC का है ये किफायती टूर पैकेज
IRCTC अहमदाबाद से दुबई के स्पेशल टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। दुबई उत्कृष्ट वास्तुकला शानदार शॉपिंग सेंटर विशाल कॉर्पोरेट बिल्डिंग और आकर्षक बीच के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन अहमदाबाद से दुबई के स्पेशल टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। दुबई उत्कृष्ट वास्तुकला, शानदार शॉपिंग सेंटर, विशाल कॉर्पोरेट बिल्डिंग और आकर्षक बीच के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। संयुक्त अरब अमीरात में सबसे अधिक घूमा जाने वाला शहर दुबई दुनिया का जाना-माना शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना है।
ये भी पढ़ें: बैंक अकाउंट बंद करवाने का ये है प्रोसेस, जानेंगे तो नहीं होगी परेशानी
पैकेज की जानकारी:
पैकेज का नाम: करिश्माई दुबई विद अबू धाबी (Charismatic Dubai with Abu Dhabi)
शामिल डेस्टिनेशन: दुबई/अबू धाबी
ट्रेवलिंग मोड: अहमदाबाद से फ्लाइट के जरिए
टूर की तारीख: 11 जुलाई, 2019 से 17 जुलाई, 2019 कुल यात्री 32
15 अगस्त, 2019 से 21 अगस्त, 2019 कुल यात्री 32
27 अक्टूबर, 2019 से 2 नवंबर, 2019 कुल यात्री 35
28 अक्टूबर, 2019 से 3 नंवबर, 2019 कुल यात्री 35
मील प्लान: एमएपी (ब्रेकफास्ट और डिनर)
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन पर कितना लगेगा ब्याज, इन बातों से होगा तय
फ्लाइट की जानकारी:
तारीख फ्लाइट सेक्टर प्रस्थान आगमन
11 जुलाई,2019 G9-480 AMD-SHJ 05:15 06:30
15 अगस्त,2019
27 अक्टूबर,2019
28 अक्टूबर,2019
17 जुलाई,2019 G9-489 SHJ-AMD 00:35 04:35
21 अगस्त,2019
02 नवंबर,2019
03 नवंबर,2019
पैकेज का किराया
क्लास कीमत (प्रति व्यक्ति)
कंफर्ट ऑक्यूपेंसी 11 जुलाई,2019 15 अगस्त,2019 27 अक्टूबर,2019 28 अक्टूबर,2019
सिंगल 66200 रुपये 67200 रुपये 74500 रुपये 74500 रुपये
डबल 55900 रुपये 56900 रुपये 64200 रुपये 64200 रुपये
ट्रिपल 55600 रुपये 56600 रुपये 63900 रुपये 63900 रुपये
चाइल्ड विद बेड 55200 रुपये 56200 रुपये 63500 रुपये 63500 रुपये
चाइल्ड विदआउट बेड 52500 रुपये 53500 रुपये 58400 रुपये 58400 रुपये
ये भी पढ़ें: पैसों की है इमरजेंसी और जेब भी है खाली तो आजमाएं ये उपाय, आसानी से हो जाएंगे काम
पैकेज में शामिल:
- इकोनॉमी क्लास में रिटर्न टिकट
- रिटर्न एयरपोर्ट ट्रांसफर
- दुबई के 3 स्टार कैटेगरी होटल में 5 रात का स्टे
- बुफे ब्रेकफास्ट रोजाना
- डिनर रोजाना
- प्रतिदिन 1 पानी की बोतल
- आधा दिन का दुबई शहर का टूर और साथ में डीटीसीएम अधिकृत गाइड भी मिलेगा।
- धोव क्रूज और साथ में डिनर
- डेसर्ट सफारी साथ में ब्राबेक्यू डिनर, बेली डांस और तनौरा शो
- ब्रुजखलीफा में 124वीं मजिंल पर जाने का टिकट
- दुबई मॉल में एंट्री और म्यूजिकल फाउंटेन शो
- अबू धाबी शहर का टूर
- डोलफिन शो या मिरेकल ग्राडन किसी एक जगह में एंट्री
- अमीरात मॉल में एंट्री
- साइटसीइंग के लिए कोच
- अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड
- टूर मैनेजर
- सामान्य दुबई वीजा और ओटीबी चार्ज
- 60 वर्ष से कम आयु के यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस
- सभी टैक्स लागू
टूर कैंसल करने पर इतना लगेगा चार्ज:
- टूर शुरू होने से 30 दिन पहले 20 फीसद चार्ज लगेगा।
- टूर शुरू होने से 30-21 दिन पहले 30 फीसद चार्ज लगेगा।
- टूर शुरू होने से 21-15 दिन पहले 60 फीसद चार्ज लगेगा।
- टूर शुरू होने से 14-8 दिन पहले 90 फीसद चार्ज लगेगा।
- टूर शुरू होने से 8 दिन पहले 100 फीसद चार्ज लगेगा।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।