Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPPB Virtual Debit Card: बैंक लेगा एनुअल मेंटेनेंस और कार्ड दोबारा जारी करने का शुल्क, जानिए कितने रुपये देनी होगी फीस

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 06:31 AM (IST)

    डाक विभाग के स्वामित्व वाली एक पब्लिक लिमिटेड कॉर्पोरेशन जो संचार मंत्रालय का हिस्सा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने अपने वर्चुअल डेबिट कार्ड के लिए एनुएल मेंटेनेंस और कार्ड दोबारा जारी करने के शुल्क की शुरुआत की है। ये शुल्क 15 जुलाई 2022 से प्रभावी होंगे।

    Hero Image
    बैंक लेगा एनुअल मेंटेनेंस और दोबारा जारी करने का शुल्क

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आईपीपीबी (India Post Payments Bank) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वर्चुअल डेबिट कार्ड (वीडीसी) पर अब 25 रुपये (जीएसटी सहित) का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज लगेगा। वहीं, इसको दोबारा जारी करने पर 25 रुपये (जीएसटी सहित) का चार्ज लगाया जाएगा। यह 15 जुलाई 2022 से लागू किया जाएगा। हालांकि, प्रीमियम खातों (एसबीपीआरएम) को इन शुल्कों से छूट दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीपीबी वर्चुअल कार्ड

    आपको बता दें कि देश भर में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक RuPay वर्चुअल डेबिट कार्ड प्रदान करता है, जिसके लिए कोई भी व्यक्ति अपने IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके आवेदन कर सकता है। यह उपयोगकर्ता को अपनी डेली लिमिट करने का विकल्प प्रदान करता है। कार्ड हर RuPay से लैस ई-कॉमर्स या मर्चेंट पोर्टल पर स्वीकार किया जाता है। ई-कॉमर्स खरीदारी के लिए कार्ड पर न्यूनतम डेली खरीद लिमिट 1 रुपये है और अधिकतम सीमा 50,000 रुपये है। इसके अलावा इसमें 25 रुपये (जीएसटी / सेस सहित) जारी करने का शुल्क है। आईपीपीबी कोई लेनदेन या ब्लॉकिंग/अनब्लॉकिंग शुल्क नहीं लेता है।

    इससे पहले आईपीपीबी ने कार्ड को फिर से जारी करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया था, लेकिन अपनी नई घोषणा के अनुसार इसने वर्चुअल डेबिट कार्ड (वीडीसी) पर जीएसटी सहित 25 रुपये का मेंटेनेंस फीस और दोबारा जारी करने के लिए 25 रुपये का शुल्क लगाया है। आइए जानते हैं कि आप आईपीपीबी ऐप पर वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे बनवा सकते हैं।

    • आईपीपीबी ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें।
    • रुपे कार्ड पर क्लिक करें और वर्चुअल डेबिट कार्ड पर क्लिक करें।
    • अगले पेज पर 'वर्चुअल डेबिट कार्ड की रिक्वेस्ट करें' पर क्लिक करें।
    • अगला पेज रुपे कार्ड का विवरण प्रदर्शित करेगा।
    • नियम और शर्तें स्वीकार करें और 'जारी रखें' पर क्लिक करें और पुष्टि करें।
    • इसके बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
    • इसके बाद आपका वर्चुअल डेबिट कार्ड जेनरेट हो जाएगा और राशि आपके खाते से कट कर ली जाएगी।