Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO This Week: आज से शुरू होंगे दो नए IPO, कितना है प्राइस बैंड और इश्यू शेयर; देखें पूरी डिटेल्स

    IPO Watch इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दो नए आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च होने जा रहे हैं। इनका GMP (Grey Market Price) भी काफी तगड़ा है। इन दो आईपीओ में Srigee DLM और Manoj Jewellers शामिल हैं। चलिए इनके प्राइस बैंड इश्यू शेयर्स और इश्यू स्ट्रक्चर के बारे में डिटेल में जानते हैं। इसके साथ ही लिस्टिंग डेट के बारे में भी बात करेंगे।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 05 May 2025 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    IPO This Week: आज से शुरू होंगे दो नए IPO

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज 5 मई को दो नए आईपीओ शुरू होने जा रहे हैं। इनमें Srigee DLM और Manoj Jewellers शामिल हैं। वहीं कई आईपीओ की आज लिस्टिंग भी होने वाली है, इनमें Ather Energy और lware Supplychain Service के नाम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए अब Srigee DLM और Manoj Jewellers के बारे में विस्तार से बात करते हैं। इसके साथ ही इन कंपनियों के बारे में भी बेसिक जानकारी जानेंगे।

    Srigee DLM IPO से जुड़ी जानकारी

    Srigee DLM आईपीओ का प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। वहीं इस कंपनी का आईपीओ लेने के लिए 1200 शेयर खरीदने होंगे। जिसका मतलब है कि इसका लॉट साइज 1200 शेयर का होने वाला है। वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स को खरीदने के लिए इसमें कम स कम 1,12,800 रुपये निवेश करने पड़ेंगे।

    ये 7 मई को बंद हो जाएगा और 8 मई को इसका अलॉटमेंट होगा।

    इसके साथ ही 12 मई को ये शेयर बीएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। इसका इश्यू साइज 16.98 रुपये का होने वाला है। इसका जीएमपी 10.5 रुपये हैं। ये कैप प्राइस की तुलना 10 फीसदी से भी ज्यादा है।

    इश्यू स्ट्रक्चर- Srigee DLM के 50 फीसदी आईपीओ संस्थागत खरीदारों के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा 35 फीसदी खुदरा निवेशक और बाकी के बचे 15 फीसदी गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

    Manoj Jewellers IPO की जानकारी

    ये आईपीओ आज 5 मई को खुलकर 7 मई को बंद हो जाएंगे। इसका प्राइस बैंड 54 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। वहीं इसका लॉट साइज 2000 शेयरों का रहने वाला है। जिसका मतलब हुआ कि निवेशकों को न्यूनतम 1,0,8000 रुपये निवेश करने होंगे। ये कंपनी 30 लाख शेयर जारी कर 16.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

    इस कंपनी के शेयर की अलॉटमेंट 8 मई को होने वाली है। वहीं 12 मई को ये कंपनी बीएसई एसएमई में लिस्ट हो जाएगा। इसका 50 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। हालांकि ये ध्यान देने वाली बात है कि इसका जीएमपी शून्य है।