Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशकों को खूब लुभा रहा Ujjivan Small Finance Bank का आईपीओ, अब तक मिला 160 गुना अभिदान

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Dec 2019 08:38 AM (IST)

    Ujjivan Small Finance Bank के आईपीओ में निवेशकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है।

    निवेशकों को खूब लुभा रहा Ujjivan Small Finance Bank का आईपीओ, अब तक मिला 160 गुना अभिदान

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। खुदरा निवेशकों ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में जबरदस्त रुचि दिखाई है। कंपनी के आईपीओ को बुधवार को शाम चार बजे तक 164.20 गुना अधिक का अभिदान मिल चुका है। कंपनी के आईपीओ के लिए बोली लगाने की आज आखिरी तारीख थी। कंपनी ने 750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। कंपनी के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन की शुरुआत सोमवार को हुई थी। कंपनी ने 36-37 रुपये प्रति शेयर की दर तय कर रखी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ujjivan Small Finance Bank इस आईपीओ से प्राप्त अधिकतर राशि का इस्तेमाल टीयर-1 शहरों में अपनी पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का लॉट साइज 400 शेयरों का था। इसका मतलब है कि इस आईपीओ के आवेदन के लिए कम-से-कम 14,800 रुपये की जरूरत थी। खुदरा निवेशकों के लिए अधिकतम निवेश की सीमा दो लाख रुपये थी। इस आईपीओ को दूसरे दिन 4.86 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। 

    Ujjivan Small Finance Bank की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स के जरिए 303.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के एंकर इंवेस्टर बीडिंग में सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सुंदरम म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया।  

    कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस ऑफर को मैनेज कर रहे हैं। माइक्रो-फाइनेंस कंपनी Ujjivan Financial Services ही Ujjivan Small Finance Bank की होल्डिंग कंपनी है। 

    इस आईपीओ के बाद Ujjivan Small Finance Bank में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटकर 84% हो जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश के मुताबिक अगले दो साल में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी को घटाकर 40 फीसद पर लाना है। 

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का आबंटन नौ दिसंबर, 2019 को पूरा होने एवं बीएसई एवं एनएसई पर 12 दिसंबर, 2019 को लिस्टिंग की संभावना है। 

    बैंक की उपस्थिति 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में है और 30 सितंबर, 2019 तक इसके ग्राहकों की संख्या 49.4 लाख थी।

    comedy show banner
    comedy show banner