IPO News: ये आईपीओ भर देगा पैसों से आपकी झोली, 50% से भी ज्यादा है GMP, देखें डिटेल्स
IPO News प्राइमरी मार्केट एसएमई कैटेगरी के तगड़े आईपीओ में निवेश करने का आज आखिरी मौका है। इसका सब्सक्रिप्शन 3 जुलाई को खुला था जो आज 7 जून को बंद हो जाएगा। ग्रे मार्केट (IPO GMP) में ये आईपीओ धूम मचा रहा है। सुबह 10.23 बजे इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 55 फीसदी से भी ज्यादा है। रुपये में इसका जीएमपी 26 रुपये दर्ज किया जा रहा है।
नई दिल्ली। प्राइमरी आए दिन कई आईपीओ आते रहते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसा आईपीओ लेकर आए हैं, जो ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। इस आईपीओ से निवेशकों को 55.32 फीसदी मुनाफा होने वाला है। सुबह 10.26 बजे इसका जीएमपी 26 रुपये दर्ज किया गया है।
इसका इश्यू प्राइस 47 रुपये और प्रीमियम के हिसाब से लिस्टिंग प्राइस 73 रुपये हो सकती है।
Cryogenic OGS BSE IPO बेसिक डिटेल्स
- प्राइस बैंड- 44 रुपये से 47 रुपये
- लॉट साइज- 3000 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश - 141,000 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 44 रुपये से 47 रुपये है। इसका लॉट साइज 3000 शेयर्स का है। इसे खरीदने के लिए न्यूनतम 141,000 रुपये निवेश करने होंगे। इसके साथ ही Qualified Institutional Investors और Non- Institutional Investors के लिए अधिकतम सीमा कुछ इस प्रकार है-
Qualified Institutional Investors- 2517000 रुपये
Non-Institutional Investors- 1800000
कंपनी इस आईपीओ के तहत 37,80,000 शेयर्स जारी करना चाहती है। इसकी कीमत 17.77 करोड़ रुपये हैं। ये सभी फ्रेश इश्यू होने वाले हैं। इसमें से 35,91,000 शेयर्स पब्लिक ऑफर के लिए निकाले गए हैं।
कौन है Registrar?
इस आईपीओ का Registrar Beeline Captial Advisors Private Limited होने वाला है।
कब होगी अलॉटमेंट ?
आज इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है। इसके बाद कल यानी 8 जून तक इसकी अलॉटमेंट हो जाएगी।
कैसे करें अलॉटमेंट चेक?
BSE पर अलॉटमेंट कैसे करें चेक?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर आप भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको बीएसई एप्लीकेशन चेक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद यहां आपको इश्यू टाइप Equity चुना होगा।
स्टेप 3- फिर यहां इश्यू नेम पर कंपनी का नाम चुना होगा।
स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 5- फिर I am not a rabot पर क्लिक कर, सर्च पर टेप करें।
Nse पर कैसे करें चेक?
स्टेप 1- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर NSE Application Check सर्च करना होगा।
स्टेप 2- यहां आपको Equity & SME IPO पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर कंपनी का नाम सिलेक्ट करें। इसके बाद पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 4- लास्ट में सबमिट पर क्लिक करें। जिसके बाद स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।
कब हो सकती है लिस्टिंग?
इस आईपीओ की लिस्टिंग 10 जुलाई तक हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।