दिल थाम कर बैठ जाइए! मार्केट से पैसा उठाने आ रहे हैं 12 कंपनियों के IPO, अरबों रुपये की बोली लगाएंगे निवेशक
IPO New: अगले सप्ताह 12 कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में धमाल मचाने आ रहे हैं। कुछ कंपनियों के आईपीओ को लेकर निवेशक बहुत ही उत्साहित है। 12 कंपनियां 15,800 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ दलाल पथ पर उतरने के लिए तैयार हैं।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में अगले सप्ताह 12 कंपनियां अपना IPO पेश करेंगी। ये सभी कंपनियां आईपीओ के जरिए मार्केट से मोटा पैसा उठाएंगे। इसमें कुछ बड़ी कंपनियां भी हैं, जिन पर अधिकतर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें से सबसा बड़ा नाम एचडीबी फाइनेंशियल का है। HDFC बैंक की NBFC कंपनी के आईपीओ पर रिकॉर्डतोड़ बोलियां लग सकती हैं। ये कंपनी छोटे ग्राहकों के बीच अपनी मजबूत पैठ बना चुकी है। ऐसे में बड़े निवेशकों की नजर इसके आईपीओ पर है। ये सभी 12 कंपनियां मिलकर बाजार से 15,800 करोड़ रुपये जुटाएंगी।
यह भी पढ़ें- सऊदी, रूस या ईरान नहीं..., ये देश है कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक, क्या आपने सुना है इसका नाम?
अगले हफ्ते आ रहे 12 कंपनियों के आईपीओ ऐसे समय में आ रहे हैं जब इंटरनेशनल लेवल पर जियोपॉलिटिकल टेंशन मची हुई है। ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष जारी है। इसका सीधा असर क्रूड ऑयल की कीमतों पर पड़ रहा है जो मार्केट को प्रभावित करता है। इस टेंशन के बीच बजाज ब्रोकिंग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मार्केट कंस्ट्रक्टिव बना है।
अगले हफ्ते इन 12 कंपनियों के आईपीओ आएंगे
अगले सप्ताह एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, संभव स्टील ट्यूब्स, एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेस, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स, एजेंसी ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स , श्री हरे-कृष्ण स्पंज आयरन, आइकन फैसिलिटेटर्स, अब्राहम फूड , सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशन, ऐस अल्फा टेक और प्रो एफएक्स टेक का IPO आएगा।
HDB Financial Services का IPO सबसे बड़ा
एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च कर रही है। यह 12,500 करोड़ रुपये का है। HDB का IPO 25 जून को ओपन होकर 27 जून तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 700-740 रुपये प्रति शेयर है। इसका GMP फिलहाल 12.30% है।
Kalpataru Projects International IPO की डिटेल
मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स का आईपीओ 24 जून से 26 जून तक खुला रहेगा। यह कंपनी 1,590 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। इसका प्राइस बैंड 387-414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
Sambhv Steel Tubes IPO की डिटेल
ERW स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स का IPO 25 जून को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 77-82 रुपये प्रति शेयर है। इसका ग्रे मार्केट प्राइस फिलहाल 13.41% है।
Ellenbarrie Industrial Gases IPO की डिटेल
औद्योगिक और चिकित्सा गैस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Ellenbarrie IPO के जरिए 852.53 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। प्राइस बैंड 380-400 रुपए प्रति शेयर है।
Globe Civil Projects IPO की प्राइस बैंड
ग्लोब सिविल का IPO 24 जून को ओपन होगा और 26 जून को बंद होगा। यह कंपनी आईपीओ के जरिए 119 करोड़ रुपये का जुटाएगी। इसका प्राइस बैंड 67-71 रुपये प्रति शेयर है।
अन्य कंपनियों के IPO की डीटेल
AJC Jewel Manufacturers का IPO 23 जून से खुलकर 26 जून को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर है।
Shri Hare-Krishna Sponge Iron का IPO 24 जून से ओपन होकर 26 जून तक खुला रहेगा।
Icon Facilitators का IPO 24 जून को ओपन होगा और 26 जून इसकी अंतिम तारी है।
Abram Food का IPO 24 जून को ओपन होगा कंपनी 61.35 करोड़ रुपये इसके जरिए जुटाएगी।
Suntech Infra Solutions, IPO के जरिए 42.16 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह 25 जून को ओपन होगा। इसकी प्राइस बैंड 81 से 86 रुपये प्रति शेयर है।
Ace Alpha Tech, IPO के जरिए 47.15 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसका प्राइस बैंड 101 रुपये से लेकर 107 रुपये है। यह 26 जून को खुलेगा।
PRO FX Tech का IPO 26 जून को ओपन हो रहा है। यह कंपनी आईपीओ के जरिए 38.21 करोड़ रुपये उठाएगी। इसका प्राइस बैंड 82 रुपये से लेकर 87 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।