Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेटीएम से नहीं हुई कमाई तो क्‍या आईपीओ मार्केट फिर होने वाला है गुलजार, जानें एक्‍सपर्ट की राय

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Wed, 24 Nov 2021 07:32 AM (IST)

    IPO का बाजार फिर गुलजार होने जा रहा है। आने वाले महीनों में 6 और कंपनियां IPO मार्केट में लॉन्‍च होंगी और निवेशकों को कमाई का मौका दे सकती हैं। जानकारों का कहना है कि कई बड़े आईपीओ की तैयारी की एक वजह अर्थव्यवस्था में ज्यादा मजबूत सुधार है।

    Hero Image
    आने वाले साल में आईपीओ बूम के बढ़ने की उम्मीद है। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। IPO का बाजार फिर गुलजार होने जा रहा है। आने वाले महीनों में 6 और कंपनियां IPO मार्केट में लॉन्‍च होंगी और निवेशकों को कमाई का मौका दे सकती हैं। इन कंपनियों में Medplus Health Services, RateGain Travel Technologies, Purnik Builders, Fusion Micro Finance, Tracxn Technologies और Prudent Corporate Advisory Services शामिल हैं.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंजेल वन के रॉय ने कहा कि आने वाले महीने में कई बड़े आईपीओ की तैयारी की एक वजह महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में उम्मीद से ज्यादा मजबूत सुधार है। इनवेस्ट19 के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौशलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि अगर बाजार की मौजूदा स्थिति बनी रही तो आने वाले साल में आईपीओ बूम के बढ़ने की उम्मीद है। ट्रू बीकन और जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत ने भी इसी तरह की राय देते हुए कहा कि अगर अगले 1-2 साल तक तेजी जारी रहती है, तो आईपीओ की बड़ी संख्या में आते रहेंगे।

    मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का हैदराबाद मुख्यालय है। कंपनी आईपीओ से 1638.71 करोड़ रुपये जुटाएगी। इनमें से 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर और शेयरधारक 1038.71 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए पेश करेंगे।

    वहीं पुराणिक बिल्डर्स रियल एस्टेट डेवलपर है। इसके आईपीओ में 510 करोड़ रुपये के शेयर का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर 9.45 लाख शेयर बिक्री के लिए पेश करेंगे। कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज को निपटाने में करेगी।

    रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सर्विस मुहैया कराती है। कंपनी के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर 2.26 करोड़ तक शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचेंगे।

    Tracxn Technologies ऑफर फॉर सेल के तहत IPO लाएगी। प्रमोटर 3.86 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखेंगे। दूसरी तरफ प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज का आईपीओ OFS होगा। इसके तहत प्रमोटर करीब 86 लाख शेयर बेचेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner