Raymonds की कंपनी ला रही है 800 करोड़ रुपये का बड़ा IPO, कमाई के लिए पैसा रखिए तैयार
मार्च में LIC के साथ कई बड़ी कंपनियां अपना IPO लाने की तैयारी कर रही हैं। इनमें जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग (JK Files Engineering) और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) शामिल है। सेबी ने इनको मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। रेमंड के प्रमोशन वाली जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग (JK Files & Engineering) और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली है। जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स शुरुआती शेयर बिक्री के जरिए क्रमश: 800 करोड़ रुपये और 760 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही हैं। जिन कंपनियों ने नवंबर और दिसंबर 2021 के बीच सेबी के पास अपने आईपीओ के कागजात दाखिल किए, उन्हें 23 फरवरी को नियामक का लेटर मिला है। सेबी की भाषा में इसके मायने आईपीओ लॉन्च करने की हरी झंडी है।
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग का पब्लिक इश्यू पूरी तरह से प्रमोटर रेमंड लिमिटेड द्वारा 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है। फिलहाल सूटिंग और शर्टिंग में देश की अग्रणी कंपनी रेमंड की कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है। जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग उपकरण और हार्डवेयर (फाइल और ड्रिल) के लिए सटीक इंजीनियर घटकों के निर्माण और हाथ के औजारों, बिजली उपकरण सहायक उपकरण और बिजली उपकरण मशीनों के विपणन और ऑटो घटकों और इंजीनियरिंग उत्पादों - रिंग गियर, फ्लेक्सप्लेट और पानी पंप बीयरिंग के निर्माण में लगी है।
एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, पब्लिक इश्यू में 175 करोड़ रुपये तक के शेयरों का ताजा इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 585 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश शामिल है। OFS के हिस्से के रूप में मौजूदा शेयरधारक 345.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और प्रमोटर 239.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। ताजा निर्गम से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल 80 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने/पूर्व भुगतान करने के लिए किया जाएगा, 48.97 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश और वेरना, गोवा में मौजूद संयंत्रों के अपग्रेडेशन और एक्सपेंशन पर खर्च किया जाएगा। दिल्ली स्थित एलिन भारत में लाइटिंग, पंखे, और छोटे/रसोई उपकरणों के प्रमुख ब्रांडों के लिए एंड-टू-एंड उत्पाद देती है। यह भारत में अग्रणी फ्रैक्शनल हॉर्स पावर मोटर्स मैन्युफैक्चरर्र भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।