Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट का IPO Allotment Status कैसे चेक करें; जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    आईपीओ ओवरसब्सक्राइब होने पर अलॉटमेंट लॉटरी सिस्टम (Lottery System IPO Allotment) से होता है। लॉटरी सिस्टम की पूरी प्रक्रिया रजिस्ट्रार की निगरानी में होती है। अगर आपने भी मोबिक्विक विशाल मेगा मार्ट और लाइफ साइंसेज के आईपीओ के लिए आवेदन किया है तो आप बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस जांच सकते हैं। आइए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।

    By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 16 Dec 2024 12:28 PM (IST)
    Hero Image
    इन तीनों आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आज यानी 16 दिसंबर (सोमवार) को आएगा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। IPO Allotment Status: इस हफ्ते मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ की शेयर मार्केट में एंट्री होने वाली है। ये तीनों ही आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुले थे। इन तीनों आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आज यानी 16 दिसंबर (सोमवार) को आएगा। आइए जानते हैं कि आप इनका अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रे मार्केट में मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मोबिक्विक का लेटेस्ट जीएमपी (Mobikwik IPO GMP) 59.14 फीसदी है। विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का जीएमपी (Vishal Mega Mart IPO GMP) फिलहाल 24.36 फीसदी है। साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences IPO GMP) का 11.11 फीसदी पर पहुंच गया है।

    IPO अलॉटमेंट कैसे होता है?

    अगर कोई आईपीओ ओवर-सब्सक्राइब होता है, तो अलॉटमेंट लॉटरी सिस्टम से होता है। जैसा कि मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के मामले में हुआ है। बहुत-से अच्छे और बड़े आईपीओ ओवर-सब्क्राइब होते हैं, तो यह प्रोसेस अमल में लाया जाता है। लॉटरी सिस्टम की पूरी प्रक्रिया रजिस्ट्रार की निगरानी में होती है। आप मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और लाइफ साइंसेज के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट से जांच सकते हैं।

    IPO Allotment Status पता करने का प्रोसेस

    आईपीओ अलॉटमेंट पता करने के दो रास्ते हैं। आप बीएसआई की आधारिक साइट या फिर रजिस्ट्रार की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपको आईपीओ अलॉट हुआ है या नहीं।

    बीएसई साइट पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

    • बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की आधिकारिक साइट पर जाएं।
    • इश्यू टाइप में इक्विटी और डेट ऑप्शन में से इक्विटी सेलेक्ट करें।
    • ड्रॉपडाउन में आईपीओ चुनें, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है।
    • अलॉटमेंट स्टेटस जांचने के लिए आवेदन संख्या या PAN दर्ज करें।

    रजिस्ट्रार साइट की साइट पर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

    • आप रजिस्ट्रार की साइट पर जाकर आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
    • मोबिक्विक IPO का रजिस्ट्रार Link Intime है। विशाल और साई लाइफ का KFin Tech है।
    • रजिस्ट्रार की साइट पर जाएं और वहां IPO सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है।
    • एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या फिर PAN डिटेल डालकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का लाभ पाना हुआ आसान, ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉलो करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस