Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सन टीवी ने ब्रिटेन में खरीदी एक क्रिकेट टीम, 1000 करोड़ में हुआ सौदा; काव्या मारन से क्या है कनेक्शन

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:29 PM (IST)

    Sun TV Buys Cricket Team सन टीवी के बोर्ड मेंबर्स ने 18 जुलाई को हुई बैठक में  इंग्लैंड के द हंड्रेड लीग की नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम को खरीदने की मंजूरी दी। सन टीवी की आईपीएल में भी टीम है। सन ग्रुप सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक है। इसके अलावा सन ग्रुप की साउथ अफ्रीका लीग में भी टीम है।

    Hero Image
    सन टीवी ने ब्रिटेन में खरीदी एक क्रिकेट टीम, 1000 करोड़ में हुआ सौदा

    नई दिल्ली। Sun TV Buys Cricket Team: आईपीएल टीम हैदराबाद की मालिक काव्या मारन ने एक और टीम खरीद ली है। उनके पिता कलानिधि मारन के सन ग्रुप ने इंग्लैंड के द हंड्रेड की नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम को 100 मिलियन पाउंड (लगभग 100.5 मिलियन पाउंड) में पूरी तरह खरीद लिया है। ये डील तो फरवरी में हुई थी। लेकिन अब इसके बोर्ड मेंबर्स की मंजूरी भी मिल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने का हुआ सौदा

    18 जुलाई को हुई बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने लंदन, यूनाइटेड किंगडम में रजिस्टर्ड कंपनी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स लिमिटेड की 100.5 मिलियन GBP (करीब 1 हजार करोड़ रुपये) की 100% इक्विटी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स लिमिटेड के अधिग्रहण के पूरा होने पर, यह सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी। सन टीवी ने यह टीम 11,58,67,60,000 रुपये में खरीदी है।

    काव्या मारन से क्या है कनेक्शन

    आईपीएल की हैदराबाद टीम को सनटीवी ही ओन करती है। सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारना ही हैं। वह कलानिधि मारन की बेटी हैं। सन ग्रुप का स्पोर्ट्स बिजनेस का अधिकतर हिस्सा काव्या मारन ही देखती हैं।

    IPL में भी है सन टीवी की टीम

    सन ग्रुप, जो भारत में सन टीवी नेटवर्क और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम SRH की मालिक है। द हंड्रेड में पूरी तरह से किसी फ्रेंचाइजी को खरीदने वाला पहला ग्रुप बन गया है। सन ग्रुप टीवी दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम का भी मालिक है।

    ECB द हंड्रेड टीम की अपनी प्रत्येक टीम की 49% हिस्सेदारी बेच रहा है। वहीं, काउंटीज अपने 51% हिस्से का कुछ हिस्सा या पूरा हिस्सा बेच सकती हैं। इसमें यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपनी पूरी 51% हिस्सेदारी बेचने वाला पहला काउंटी बन गया है।

    आईपीएल टीम SRH के अलावा LSG की मालिक आरपीएसजी ग्रुप ने द हंड्रेड के मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में हिस्सेदारी खरीदी थी।

    कैसा रहा है सन टीवी के शेयरो का हाल

    सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड नेटवर्क के शेयर आज 0.56 फीसदी गिरकर 573.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक साल से इसके शेयरों में गिरावट जारी है। 5 साल में इसने सिर्फ 49.84 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक हाई 921 रुपये रहा है। वहीं, इसका 52 वीक लो 539.30 रुपये रहा है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner