Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की चाल नहीं आई काम! इंजीनियरों के जाने से iPhone17 के प्रोडक्शन पर नहीं पड़ेगा असर; भारत को ऐसे होगा फायदा

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 07:36 PM (IST)

    सूत्रों के अनुसार एपल के लिए iPhone बनाने वाली कंपनियों से चीनी तकनीकी विशेषज्ञों के जाने से आइफोन17 के उत्पादन पर कोई असर नहीं होगा। एपल भारत में उत्पादन बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। फाक्सकान और टाटा इलेक्ट्रानिक्स को चीन से पूंजीगत वस्तुओं की आपूर्ति में सुधार हुआ है जो आइफोन के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

    Hero Image
    इंजीनियरों के जाने से iPhone17 के प्रोडक्शन पर नहीं पड़ेगा असर

    नई दिल्ली। एपल के लिए ठेके पर आइफोन बनाने वाली कंपनियों से चीनी तकनीकी पेशेवरों के जाने से आइफोन17 के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि एपल भारत में अपना उत्पादन बढ़ाने को लेकर अपनी योजना पर लगातार काम कर रही है। भारत में एपल वेंडर के तौर पर फाक्सकान और टाटा इलेक्ट्रानिक्स को पिछले दिनों चीन से पूंजीगत वस्तुओं की आपूर्ति में सुधार हुआ और ये वस्तुएं आइफोन के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने देश लौटे सैकड़ों चीनी

    सूत्रों का कहना है कि पिछले दो महीनों में फाक्सकान इंडिया में काम करने वाले सैकड़ों चीनी पेशेवर अपने देश लौट गए हैं। ये इंजीनियर असेंबली लाइन और डिजाइ¨नग को संभाल रहे थे और अन्य लोगों को प्रशिक्षित भी कर रहे थे।

    एपल ने इस साल आइफोन उत्पादन को 2024-25 में उत्पादित लगभग 3.5-4 करोड़ यूनिट से बढ़ाकर छह करोड़ यूनिट करने की योजना बनाई है। कुछ दिनों पहले एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले सभी आइफोन भारत से भेजे जाएंगे।

    भारत में निर्मित आइफोन को ताइवान की कंपनी फाक्सकान तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री में असेंबल करती है। भारत में पेगाट्रान कार्प का संचालन करने वाली टाटा इलेक्ट्रानिक्स दूसरी प्रमुख निर्माता है।

    टाटा और फाक्सकान आइफोन उत्पादन बढ़ाने के लिए नए संयंत्र बना रहे हैं। 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष में एपल ने भारत में 60 प्रतिशत अधिक आइफोन बनाए और इनकी अनुमानित कीमत 22 अरब डालर थी।

    भारत ने निर्यात किए 1.5 लाख करोड़ रुपये के आईफोन

    एसएंडपी ग्लोबल के विश्लेषण के अनुसार, 2024 में अमेरिका में आइफोन की बिक्री 7.59 करोड़ यूनिट थी और मार्च में भारत से निर्यात 31 लाख यूनिट था। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वित्त वर्ष 2025 में भारत से 1.5 लाख करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए गए।