Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलाल स्ट्रीट की तेजी ने जगाया निवेशकों का भरोसा

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Fri, 03 Oct 2014 10:43 AM (IST)

    लंबे समय से ठंडा पड़ा आइपीओ बाजार भी चालू वित्त वर्ष में गुलजार होता नजर आ रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक आए कम से कम चार आइपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को फायदा दिया है। दलाल स्ट्रीट की तगड़ी तेजी ने न सिर्फ निवेशकों में भरोसा जगाया है, बल्कि कंपनियों को प्राइमरी बाजार में उतरने के लिए प्रेरित भी किया है। एक विश्लेषण म

    मुंबई। लंबे समय से ठंडा पड़ा आइपीओ बाजार भी चालू वित्त वर्ष में गुलजार होता नजर आ रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक आए कम से कम चार आइपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को फायदा दिया है। दलाल स्ट्रीट की तगड़ी तेजी ने न सिर्फ निवेशकों में भरोसा जगाया है, बल्कि कंपनियों को प्राइमरी बाजार में उतरने के लिए प्रेरित भी किया है। एक विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार से जुड़े लोगों की मानें तो चालू साल के दौरान सूचीबद्ध (लिस्टेड) हुई अधिकांश कंपनियों के शेयर अपने इश्यू मूल्य से ऊपर चल रहे हैं। शुरुआत करते हैं वॉन्डरला हॉलिडेज के पब्लिक इश्यू से। इस कंपनी का आइपीओ चालू साल में सबसे सफल रहा है। अम्यूजमेंट पार्क ऑपरेटर इस कंपनी ने अप्रैल में आए अपने पब्लिक ऑफर की इश्यू कीमत 125 रुपये प्रति शेयर रखी थी। उस वक्त यह आइपीओ 38 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें लिस्टिंग के दिन 28 फीसद का उछाल आया। इसके बाद स्नोमैन लॉजिस्टिक्स ने अपना पब्लिक इश्यू 47 रुपये की कीमत पर उतारा। इस शेयर की बाजार में कारोबारी शुरुआत 84 फीसद से ज्यादा बढ़त पर हुई। प्राइमरी बाजार में उतरने वाली दो अन्य खिलाड़ी- शारदा क्रॉपकेम और शेमारू एंटरटेनमेंट हैं। शारदा का आइपीओ 23 सितंबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ और उसी दिन यह 48 फीसद उछल गया। फिल्म और मनोरंजन कारोबार से जुड़ी कंपनी शेमारू का आइपीओ बीते बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुआ। कंपनी का 170 रुपये की इश्यू कीमत वाला यह शेयर बाजार में पहले दिन आधा फीसद से ज्यादा की तेजी दर्ज करने में कामयाब रहा। उक्त चारों कंपनियों के आइपीओ के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए लवासा कॉर्प, एडलैब्स एंटरटेनमेंट, जीएमआर एनर्जी, मोंटे कार्लो फैशंस, वीडियोकॉन डी2एच भी कतार में हैं। इन कंपनियों ने बाजार नियामक सेबी के पास अपने आइपीओ से जुड़े दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं।

    फायदे का सौदा

    कंपनी -- इश्यू मूल्य -- लिस्टिंग लाभ

    वॉन्डरला हॉलिडेज -- 125 -- 28.0

    स्नोमैन लॉजिस्टिक्स -- 47 -- 84.14

    शारदा क्रॉपकेम -- 156 -- 33.78

    शेमारू इंटरटेनमेंट -- 170 -- 0.58

    [नोट: इश्यू मूल्य रुपये में और लिस्टिंग पर लाभ फीसद में]

    पढ़े: बहुत देर हो, इसके पहले ही भारत चले आओ

    घरेलू बाजार में दिखने लगी त्योहारी रौनक