सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी बाजारों में करना चाहते हैं निवेश? इस फंड के जरिए कर सकते हैं अमेरिका, जापान, हांगकांग सहित कई बाजारों में है Invest

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 08:50 AM (IST)

    देश के छोटे या रिटेल निवेशकों के लिए विदेशी बाजारों में सीधे निवेश करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे इंवेस्टर्स को एक ही फंड के जरिए तमाम बाजारों में निवेश ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत में बड़ी संख्या में लोग दूसरे बाजारों में निवेश करना चाहते हैं।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के छोटे या रिटेल निवेशकों के लिए विदेशी बाजारों में सीधे निवेश करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे इंवेस्टर्स को एक ही फंड के जरिए तमाम बाजारों में निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड का रास्ता अपनाना चाहिए। इस फंड के जरिए आपको ऐसे सेक्टर में निवेश करने का मौका मिलेगा, जो भारत में अभी तक लिस्टेड नहीं हैं। ICICI प्रूडेंशियल के ग्लोबल एडवांटेज फंड के जरिए आप बड़े बाजारों जैसे अमेरिका, जापान, हांगकांग और अन्य बाजारों में निवेश कर सकते हैं। यह फंड ऑफ फंड है। यानी यह उन फंडों में निवेश करता है जो पहले से ही वहां पर निवेश कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर ICICI प्रूडेंशियल के ग्लोबल एडवांटेज फंड का पोर्टफोलियो देखें तो इसके कुल निवेश में अमेरिकी ब्लूचिप इक्विटी फंड में 26% निवेश है। निप्पोन इंडिया ईटीएफ हांगकांग में 25.4%, फ्रैंकलिन एशियन इक्विटी फंड में 21.5%, निप्पोन जापान इक्विटी फंड में 20.9% का निवेश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना मिलता है रिटर्न

    इस ग्लोबल एडवांटेज फंड ने 22.83% चक्रवृद्धि ब्याज (CAGR) की दर से रिटर्न दिया है। इसका मतलब किसी निवेशक ने इस फंड में अक्टूबर 2019 में 10 हजार रुपए का निवेश किया होगा तो वह मई 2021 में 14,037 रुपए हो गया है। इस फंड को अक्टूबर 2019 में लांच किया गया था।

    उभरते हुए और विकसित बाजारों दोनों में है निवेश

    इस ग्लोबल एडवांटेज फंड के पोर्टफोलियो को देखें तो इसका 51% का निवेश उभरते हुए बाजारों में है। 49% का निवेश विकसित बाजारों में है। यानी उभरते हुए और विकसित, दोनों बाजारों में आपको निवेश का मौका मिलता है। यह उन स्कीम्स में निवेश करता है जो फंड ऑफ फंड के स्ट्रक्चर में होते हैँ। ऐसा इसलिए क्योंकि फंड मैनेजर के पास सभी भौगोलिक क्षेत्रों में निवेश का अवसर होता है और वह तमाम बाजारों में आउटलुक में बदलाव के आधार पर इसमें बदलाव कर सकता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें