Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 500 रुपये में कर सकते हैं HAL, BEL समेत टॉप Defence Stocks में निवेश, ये है तरीका

    Updated: Thu, 22 May 2025 02:21 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस स्टॉक में अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की जारी है। बीते तीन हफ्तों से कम समय में डिफेंस स्टॉक्स के दाम 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं। ज्यादातर अच्छे डिफेंस स्टॉक की कीमत हजारों रुपयों में है। आज हम एक ऐसा तरीका लाये हैं जिसके जरिए आप सिर्फ 500 रुपये में HAL BEL Solar industries जैसे शेयरों में निवेश कर सकते हैं।

    Hero Image
    सिर्फ 500 रुपये में HAL, BEL जैसे टॉप डिफेंस स्टॉक्स में निवेश का तरीका!

    नई दिल्ली। Defence Stocks में आज सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इसमें लगातार ग्रोथ जारी है। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर ने देश के डिफेंस सेक्टर को मजबूती दी है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस संघर्ष में भारत ने देसी टेक्नोलॉजी से बने हथियारों का काफी इस्तेमाल किया। इसके नतीजे भी चौंकाने वाले रहे। यही वजह है कि निवेशकों का भरोसा डिफेंस कंपनियों पर बढ़ा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिफेंस स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव बयान भी समाने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद से ही इन स्टॉक्स में खरीदारी का माहौल रहा है। 16 मई को शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल होने के बावजूद भी डिफेंस स्टॉक के प्रति निवेशकों का रुझान दिखा रहा था। डिफेंस स्टॉक्स में से कुछ ऐसे शेयर्स थे, जिनमें 6 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया था।

    हालांकि, ज्यादा अच्छे डिफेंस स्टॉक की कीमत हजारों रुपए में है। ऐसे में बहुत से छोटे निवेशक इसमें चाह कर भी पैसा नहीं लगा सकते। लेकिन हम आपको वह उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे हर महीने सिर्फ 500 रुपए खर्च करके आप HAL, BEL, BDL, Solar industries जैसे शेयरों में निवेश कर सकते हैं।

    500 रुपये कैसे खरीदें डिफेंस स्टॉक?

    आप किसी भी ब्रोकरेज ऐप के जरिए महज 500 रुपये किसी भी डिफेंस स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं। आपको बस ब्रोकरेज ऐप के म्यूचुअल फंड सेक्शन में जाकर, डिफेंस स्टॉक इंडेक्स फंड (Defence Stocks Index Fund) ऑप्शन देखने होंगे। हमने नीचे कुछ फंड की लिस्ट दी है।

    Motilal Oswal Nifty India Defence Index fund

    Motilal oswal index fund में आप 500 रुपये निवेश कर देश के कई बड़े डिफेंस स्टॉक्स में पैसे लगा सकते हैं। ये फंड इंडेक्स कई बड़े डिफेंस स्टॉक में पैसा लगाता है, इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर इंडस्ट्री, Mazagon Dock Shipbuilders इत्यादि शामिल है।

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स- 19.79 फीसदी

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स- 18.53 फीसदी

    सोलर इंडस्ट्री- 16.01 फीसदी

    इन तीनों में ही ये इंडेक्स फंड सबसे ज्यादा पैसा लगा रहा है।

    Aditya birla sunlife Defence Index Fund

    इस फंड में भी आप 500 रुपये निवेश कर सकते हैं। आपके पैसे का सबसे ज्यादा हिस्सा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (19.80%), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (18.53%), सोलर इंडस्ट्री (16.02%), Mazagon Dock Shipbuilders (9.37%) में लगाया जाएगा। इसके अलावा भी कंपनी अलग-अलग कंपनियों के शेयर्स में पैसा लगा रही है। ये फंड इंडेक्स कुल मिलाकर 18 अलग-अलग शेयर में पैसा लगाता है।