Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sukanya Samriddhi योजना में अब भी मिलेगा इतना ब्‍याज, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 09:28 PM (IST)

    लोकप्रिय पीपीएफ और डाकघर बचत जमा योजना के लिए ब्याज दरें क्रमश 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर अप्रैल-जून 2024 अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत रहेगी। चालू तिमाही की तरह मासिक आय योजना (एमआइएस) पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

    Hero Image
    सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघरों द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अधिसूचित करती है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। एक अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाली तिमाही के लिए विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर यथावत रहेगी जबकि तीन साल की सावधि जमा पर दर 7.1 प्रतिशत रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकप्रिय पीपीएफ और डाकघर बचत जमा योजना के लिए ब्याज दरें क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर अप्रैल-जून 2024 अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत रहेगी।

    चालू तिमाही की तरह मासिक आय योजना (एमआइएस) पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघरों द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अधिसूचित करती है।