Infosys यूरोप की कंसल्टेंसी कंपनी GuideVision का करेगी अधिग्रहण, जानिए इस डील से जुड़ी जरूरी बातें
Infosys के इस डील से जुड़े ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में काफी अधिक तेजी देखने को मिली।
बेंगलुरु, पीटीआइ। देश की दिग्गज आइटी कंपनी Infosys ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने यूरोप की शीर्ष कंसल्टेंसी कंपनियों में शुमार GuideVision के अधिग्रहण के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किया है।GuideVision चेक गणराज्य स्थित कंपनी है। Infosys ने कहा है कि वह तीन करोड़ यूरो (करीब 260.4 करोड़ रुपये) में कंपनी का अधिग्रहण करेगी। Infosys ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसकी अनुषंगी कंपनी Infy Consulting Company Ltd यह अधिग्रहण करेगी।
GuideVision सर्विस नाऊ प्लेटफॉर्म पर रणनीतिक सलाह, कंसल्टिंग, क्रियान्वयन, ट्रेनिंग और सपोर्ट जैसे सेवाएं उपलब्ध कराती है। Infosys के मुताबिक GuideVision स्नोमिरर की सर्विस भी उपलब्ध कराती है। SnowMirror सर्विस नाऊ के संदर्भ में प्रोप्रायटरी स्मार्ट डेटा रेप्लिकेशन टूल है।
Infosys की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ''चेक गणराज्य, हंगरी, पोलैंड में GuideVision की ट्रेनिंग एकेडमी और जर्मनी और फिनलैंड में कंपनी की उपस्थिति से यूरोप में Infosys की सर्विस नाऊ क्षमता में इजाफा होगा।''
Infosys के मुताबिक ServiceNow सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक है और कंपनियों के लिए यह 'आवश्यक सेवा' और वर्कफ्लो स्टैंडर्ड बनता जा रहा है।''
इन्फोसिस के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि कंपनी के क्लाइंट्स से जुड़ी डिजिटल प्राथमिकताओं से संबंधित क्षमता हासिल करने में यह अधिग्रहण बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।
उन्होंने कहा कि यह कदम तेजी से आगे बढ़ते ServiceNow इकोसिस्टम को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
Infosys के इस डील से जुड़े ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में काफी अधिक तेजी देखने को मिल रही है। NSE पर दोपहर 12:36 बजे कंपनी के शेयर की कीमत 4.05 फीसद की तेजी के साथ 984.00 रुपये पर पहुंच गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।