खूब बढ़ा इंफोसिस के CEO का वेतन, बोनस से लेकर बेसिक सैलरी में बंपर उछाल, लेकिन चेयरमैन ने नहीं लिया एक रुपया
इंफोसिस ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख की सैलरी फाइनेंशियल ईयर 2025 में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 80.62 करोड़ रुपये हो गई है। सलिल पारेख को पिछले वित्त वर्ष में 66.25 करोड़ रुपये का वेतन मिला था। चेयरमैन नीलकेणी ने सैलरी छोड़ी।

नई दिल्ली. इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख की सैलरी फाइनेंशियल ईयर 2025 में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 80.62 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। सलिल पारेख को पिछले वित्त वर्ष में 66.25 करोड़ रुपये का वेतन मिला था।
इंफोसिस की इस रिपोर्ट से पता चला है कि जनवरी 2018 में इंफोसिस की कमान संभालने वाले पारेख ने वित्त वर्ष 2025 में मूल वेतन के रूप में 7.45 करोड़ रुपये, रिटायरमेंट बेनेफिट के रूप में 0.49 करोड़ रुपये, बोनस/इन्सेंटिव/वेरिएबल सैलरी के रूप में 23.18 करोड़ रुपये और स्टॉक ऑप्शन के चलते अलाउंस के रूप में 49.5 करोड़ रुपये कमाए।
चेयरमैन ने नहीं ली सैलरी
सलिल पारेख का सैलरी पैकेज और आईटी इंडस्ट्री में उनके समकक्ष के ज्यादा रहा। विप्रो के सीईओ श्रीनिवास पल्लिया और टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन ने वित्त वर्ष 25 में क्रमशः 6.2 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 53.64 करोड़ रुपये) और 26.52 करोड़ रुपये का वेतन अर्जित किया। रिपोर्ट के अनुसार, इंफोसिस के चेयरमैन नंदन एम नीलेकणी ने स्वेच्छा से कंपनी को दी गई अपनी सेवाओं के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं लेने का फैसला किया।
बता दें कि 17 अप्रैल को इंफोसिस ने अपनी तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी ने बताया था कि वित्त वर्ष 25 में उसे 26,713 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया, जो वित्त वर्ष 24 की तुलना में 1.8 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज करता है। हालांकि, रेवेन्यू 6.06 प्रतिशत बढ़कर 1,62,990 करोड़ रुपये रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।