Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSE Sensex के 30 शेयरों में से दो होंगे बाहर, टाटा की कंपनी और डिफेंस पीएसयू को मिलेगी जगह; जानिए कब होगा बदलाव

    Updated: Fri, 23 May 2025 12:26 PM (IST)

    अगले महीने बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। 30 शेयरों से मिल कर बने इस सूचकांक में से दो कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। जबकि दो नई कंपनियों को उनकी जगह सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा। आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां सेंसेक्स से बाहर हो रही हैं और कौन सी कंपनी उनकी जगह इस इंडेक्स में लेने जा रही हैं।

    Hero Image
    अगले महीने BSE Sensex में होगा बड़ा फेरबदल

    नई दिल्ली। देश के सबसे पुराने संवेदी सूचकांक BSE Sensex में हर साल दो बार फेरबदल किया जाता है। खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियां इससे बाहर होती हैं और अच्छा प्रदर्शन करने वाल कंपनियों को इसमें शामिल किया जाता है। इस बार का यह फेरबदल अगले महीने यानी जून में होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से शेयर होंगे BSE Sensex से बाहर?

    एशिया इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डेरिवेटिव फ्रॉड से जूझ रही IndusInd Bank और मल्टीनेशनल एफएमसीजी कंपनी Nestle India को इस फेरबदल में सेंसेक्स से बाहर कर दिया जाएगा।

    कौन-कौन से शेयरों की होगी BSE Sensex में एंट्री?

    एशिया इंडेक्स की रिपोर्ट की मानें तो टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट और दिग्गज डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL को सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा।

    बैंकेक्स इंडेक्स में भी होगा फेरबदल?

    रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसई के बैंकेक्स इंडेक्स में भी फेरबदल किया जा सकता है। इसमें केनरा बैंक को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, जबकि उसकी जगह IDFC First Bank को जगह मिलेगी।

    बीएसई100 इंडेक्स में ये बदलाव होंगे

    इसी तरह, बीएसई अपने बीएसई100 इंडेक्स में भी बदलाव करने जा रहा है। इसमें Bharat Forge, Dabur और Siemens बाहर हो सकती हैं। वहीं, Dixon technology, Coforge और Indus Towers को इनकी जगह शामिल किया जा सकता है।

    इंडेक्स में शामिल होने के क्या हैं फायदे?

    किसी शेयर के BSE Sensex जैसे इंडेक्स में शामिल होने के कई फायदे हैं। निवेशकों के मन में ट्रस्ट बढ़ता है। उन्हें मीडिया कवरेज ज्यादा मिलने लगती है। इन सबसे बढ़कर उन्हें निवेश ज्यादा मिलने लगता है, क्योंकि बहुत सी म्यूचुअल फंड कंपनियां इंडेक्स फंड चलाती हैं। जो इन स्टॉक्स में सिर्फ इसलिए निवेश कर देते हैं कि यह शेयर इंडेक्स का पार्ट हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner