Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indogulf Cropsciences IPO का प्राइस बैंड हो गया फिक्स, GMP में दिखा भारी उछाल; जानें कंपनी का हाल

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 06:23 PM (IST)

    एग्रो कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ 26 जून को ओपन होकर 30 जून को क्लोज होगा। कंपनी भारत के अलावा विदेशों में भी अपने प्रोडक्ट निर्यात करती है। इसके साथ यह कई देशों में ऑपरेट भी करती है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। एग्रो इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड शेयर मार्केट में शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए अपना IPO लेकर आई है। कृषि उत्पादन बनाने वाली इस कंपनी पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। आइए जानते हैं कि इसका आईपीओ कब ओपन हो रहा है, क्लोजिंग डेट क्या है और प्रति शेयर के हिसाब से इसका प्राइस बैंड क्या है। और इसका GMP क्या चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब ओपन होगा  Indogulf Cropsciences लिमिटेड का IPO?

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड 200 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है। इसका आईपीओ गुरुवार 26 जून 2025 को ओपन होगा और यह सोमावर 30 जून 2025 को बंद होगा। इसका एक लॉट साइज 135 इक्विटी शेयर का है। इसी के मल्टिपल में निवेशक आईपीओ में बोली लगा सकते हैं।

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड के IPO  का प्राइस बैंड

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर के लिए 105 से 111 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।  

    GMP में दिखा उछाल

    सोमवार की शाम 05:01 बजे तक इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 11 रुपये है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 122 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं। यह अपनी ऊपरी प्राइस बैंड से 9.91 फीसदी अधिक है।

    लॉट साइज

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के आईपीओ की लॉट साइज 135 शेयरों की है। अगर आप इसकी एक लॉट साइज की बिडिंग करते हैं और आपको शेयर अलॉट हो गए। तो इसके अभी के GMP के अनुसार आपको प्रति शेयर 11 रुपये का फायदा होगा। यानी आपने एक लॉट साइज खरीदने के लिए 14,985 रुपये लगाए थे और अगर यह ताजा GMP पर लिस्ट होता है तो आपको सीधे 9.91 फीसदी का मुनाफा होगा।

    क्या करती है Indgulf Cropsciences?

    1993 में शुरू हुई इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज भारत में फसल सुरक्षा उत्पादों, पौधों के पोषक तत्वों और जैविक उत्पादों का उत्पादन करती है। एग्रो कंपनी फसल सुरक्षा, पौधों के पोषक तत्वों और जैविक उत्पादों  को विदेशों में भी निर्यात करती है। यह 34 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट को निर्यात करती है।

    कैसा रहा Indogulf Cropsciences का फाइनेंशियल रिकॉर्ड?

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का ऑपरेशन रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू  549.66 करोड़ रुपये से बढ़कर में 552.23 करोड़ रुपये रहा। टैक्स के बाद वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध लाभ 22.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 28.23 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024-25 की तीन तिमाही में यानी 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी ने 464.19 करोड़ रुपये रेवेन्यू जनरेट किया था।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर लें)