Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indogulf Cropsciences IPO 94% हुआ सब्सक्राइब, क्लोजिंग और लिस्टिंग से पहले GMP में बड़ी मूवमेंट

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 07:18 PM (IST)

    Indogulf Cropsciences IPO 26 जून को ओपन हुआ था। 27 जून तक यह दिन 94% तक सब्सक्राइब हो चुका है। इसको सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 30 जून है।

    Hero Image
    नई दिल्ली। फसल सुरक्षा उत्पादों की निर्माता इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज (Indogulf Cropsciences) का IPO आज 94% तक सब्सक्राइब हो चुका है। 26 जून को इसका आईपीओ ओपन हुआ था। इसकी क्लोजिंग 30 जून को होनी है। आईपीओ ओपन होने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 58 करोड़ रुपये जुटाए थे।  रिटेल इन्वेस्टर्स 1.55 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जबकि  Non-Institutional Investors 85% सब्सक्राइब हुआ। वहीं, Qualified Institutional  और कर्मचारी भाग क्रमशः 5% और 15% सब्सक्राइब हुआ। यह इश्यू मंगलवार, 26 जून, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए शुरू हुआ और सोमवार, 30 जून, 2025 को क्लोज होगा। 

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने 1993 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था। कंपनी भारत में फसल सुरक्षा उत्पादों, पौधों के पोषक तत्वों और जैविक उत्पादों के निर्माण के बिजनेस में लगी हुई है।

    क्या है इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹105 से ₹111 प्रति इक्विटी शेयर है। प्रति इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है। इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ का लॉट साइज 135 इक्विटी शेयर है।

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 1 जुलाई को हो सकता है। रिफंड बुधवार, 2 जुलाई से शुरू होगा। रिफंड के बाद उसी दिन, जिसे शेयर अलॉट हुए होंगे उनके डीमैट अकाउंट में जमा किए जाएंगे। इसकी लिस्टिंग गुरुवार, 3 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    हेम सिक्योरिटीज, मास्टरट्रस्ट कैपिटल, एड्रोइट, आनंद राठी, कैन मनी सिक्योरिटीज, बीपी वेल्थ, वेंचुरा सिक्योरिटीज, एसएमआईएफएस, मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज और पृथ्वी फिनमार्ट जैसी प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की रेटिंग दी है। 

    Indogulf Cropsciences का GMP कैसा?

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम 9 रुपये है। यह करीब 8.11 फीसदी है। इसके अनुसार यह 120 रुपये के स्तर पर लिस्ट हो सकता है। 30 जून को इसकी क्लोजिंग है और 3 जुलाई को लिस्टिंग होगी। शायद लिस्टिंग से पहले इसके जीएमपी में और भी उछाल देखने को मिले। 

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)