भारत का सबसे पुराना शेयर कौन-सा है? 4400 लिस्टेड कंपनियों में अकेला स्टॉक, 160 साल बाद क्या है इसका भाव
बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BBTCL) को भारत की सबसे पुरानी पब्लिक कंपनी के तौर पर जाना जाता है। कंपनी ने 1863 में एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में सागौन की लकड़ी का कारोबार शुरू किया और अब इसके पास बिजनेस एम्पायर है। दरअसल वाडिया समूह की एक प्रमुख कंपनी है। वाडिया समूह देश का प्रतिष्ठित बिजनेस घराना है जो बॉम्बे डाइंग और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों का संचालन करता है।

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Listed Shares) के अंदर सितंबर 2025 तक करीब 4400 कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं इनमें सबसे पुराना शेयर कौन-सा है, जिसमें 20-30 साल नहीं बल्कि 160 साल से कारोबार होता आ रहा है। हैरानी की बात है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आज से 150 साल पहले अस्तित्व में आया है। ऐसे में यह कौन-सी कंपनी का शेयर है जो 160 साल पुराना है।
इस कंपनी का नाम है 'बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड' (BBTCL), जो भारत की सबसे पुरानी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी है। खास बात है कि यह कंपनी वाडिया समूह की एक प्रमुख कंपनी है। आइये आपको बताते हैं इस कंपनी का इतिहास और क्या है इसका कारोबार?
बॉम्बे बर्मा का 160 साल पुराना इतिहास
bbtcl.com की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BBTCL) एक 160 साल पुरानी कंपनी है। इसने 1863 में एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में सागौन की लकड़ी का कारोबार शुरू किया। इस कंपनी का स्वामित्व वाडिया समूह के पास है, जो देश का प्रतिष्ठित बिजनेस घराना है। वाडिया समूह की कंपनियां बागानों, एफएमसीजी, कपड़े, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर और रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती हैं। बॉम्बे बर्मा, बॉम्बे डाइंग और ब्रिटानिया इस ग्रुप की प्रमुख कंपनियां हैं।
बीबीटीसीएल समूह का एनुअल कंसोलिडेटेड बिजनेस 1.2 बिलियन डॉलर है। इस कंपनी के चेयरमैन नुस्ली एन वाडिया हैं। कंपनी का मार्केट कैप 13672 करोड़ रुपये है, जबकि प्रति शेयर की कीमत 1961 रुपये है।
सौगान के बिजनेस से चाय के बागान तक
मूल रूप से बीबीटीसीएल की स्थापना एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में की गई थी जिसका उद्देश्य विलियम वालेस की बर्मा (अब म्यांमार) स्थित संपत्तियों और अधिकारों का अधिग्रहण करके सागौन व्यवसाय को बढ़ावा देना था।
फोटो क्रेडिट: bbtcl.com
इसके बाद बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 1913 में बागान व्यवसाय में प्रवेश किया। आज दक्षिण भारत के पहाड़ों में इसके बागान 2,822 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हैं। इन बागानों में सालाना 80 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।