Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Forex Reserves: 600 अरब डॉलर के करीब पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 19 May 2023 07:25 PM (IST)

    देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 12 मई को समाप्त सप्ताह में 3.553 अरब डालर की वृद्धि रही है। इसके साथ ही कुल विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डालर के स्तर के करीब पहुंचते हुए 599.529 अरब डालर पर पहुंच गया है। फाइल फोटो।

    Hero Image
    600 अरब डॉलर के करीब पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार। फाइल फोटो।

    मुंबई, पीटीआई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 12 मई को समाप्त सप्ताह में 3.553 अरब डालर की वृद्धि रही है। इसके साथ ही कुल विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डालर के स्तर के करीब पहुंचते हुए 599.529 अरब डालर पर पहुंच गया है। यह लगातार दूसरा सप्ताह रहा है जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई को करनी पड़ी डॉलर की बिक्री

    मालूम हो कि इससे पहले पांच मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 7.196 अरब डालर की वृद्धि हुई थी। अक्टूबर 2021 में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डालर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद रुपये की गिरावट को थामने के लिए आरबीआइ को डालर की बिक्री करनी पड़ी। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आ गई थी।

    देश की कुल विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए की बड़ी हिस्सेदारी

    आरबीआइ की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 12 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में 3.577 अरब डालर की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 529.598 अरब डालर हो गई हैं। देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। इसी प्रकार, बीते सप्ताह स्वर्ण भंडार में 3.8 करोड़ डालर की वृद्धि रही है और अब यह 46.353 अरब डालर हो गया है।

    आंकड़ों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) के पास रखे भंडार में 2.8 करोड़ डालर की कमी आई है और यह घटकर 5.164 अरब डालर रह गया है।

     

    comedy show banner