US ट्रेड डील को लेकर सतर्क रहा शेयर बाजार, मामूली बढ़त के साथ हुआ बंद
आज शेयर बाजार में सुस्ती रही। निफ्टी 25459.95 पर सपाट बंद हुआ सेंसेक्स में 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त रही। आईटी और धातु शेयरों में गिरावट आई जबकि एफएमसीजी में मजबूती रही। विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका-भारत डील पर निवेशकों की नजर बनी रही जिसके कारण बाजार में सुस्ती रही। निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल 25400 पर है और रेजिस्टेंस 25500 पर है।

नई दिल्ली। सप्ताह की शुरुआत दिन सोमवार को बाजार में सुस्ती देखने को मिली। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी पूरे सेशन में एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और अंत में 25,459.95 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 9.61 अंक या 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 83,442.5 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 50 0.3 अंक ऊपर बंद हुआ।
ज्यादातर सेक्टरोल इंडेक्स फ्लैट रहे, जिसमें आईटी और धातु सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। हालांकि, एफएमसीजी कुछ समय से निष्क्रिय था, ने मजबूती के संकेत दिखाए और अच्छी बढ़त दर्ज की। व्यापक सूचकांकों में भी सुस्त कारोबार देखने को मिला और मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ।
इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमश: 0.15 फीसदी और 0.33 फीसदी नीचे बंद हुए। निफ्टी पर टेक महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, इटरनल में सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। इसके अलावा एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले इंडिया, जियो फाइनेंशियल और आयशर मोटर्स में भी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स पर एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी शीर्ष लाभार्थियों में शामिल थे।
मार्केट क्यों दिखा पा रहा तेजी: एक्सपर्ट की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के मुताबिक, "शेयर बाजार सपाट रहा। इसके पीछे की वजह निवेशकों में अमेरिका-भारत डील रही। जिस पर छोटी से छोटी अपडेट पर निवेशकों की नजर बनी रही। डेली चार्ट पर एक अनिश्चित कैंडल बना है, जो ट्रम्प के टैरिफ पर स्पष्ट परिणाम की अनुपस्थिति में निरंतर सुस्त भावना को दर्शाता है।"
जानें क्या है सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
निचले लेवल पर, सपोर्ट 25,400 पर रखा गया है। इस लेवल से नीचे गिरने पर अल्पकालिक बिक्री दबाव बढ़ सकता है। 25,400 से नीचे, 25,250 और 25,100 पर अलग से सपोर्ट देखने को मिल रहा है। हाई लेवल सिरे पर, रेजिस्टेंस 25,500 पर रखा गया है। इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम निफ्टी को 25,800 की ओर धकेल सकता है।" शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।