सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में 157 अंकों की तेजी-निफ्टी 10700 के पार

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2019 09:28 AM (IST)

    बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है ...और पढ़ें

    Hero Image
    शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में 157 अंकों की तेजी-निफ्टी 10700 के पार

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 157 अंकों की तेजी के साथ 35,749 पर और निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 10,703 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 33 हरे और 17 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.17 फीसद और स्मॉलकैप 0.36 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 64 अंकों की गिरावट के साथ 35,592 पर और निफ्टी 9 अंकों की कमजोरी के साथ 10,652 पर बंद हुआ था।

    सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो 0.33 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.42 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.02 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.90 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.55 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.12 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.22 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

    वैश्विक बाजारों का हाल: आज सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। दिन के करीब 9 बजे जापान का निक्केई 0.53 फीसद की गिरावट के साथ 20555 पर, चीन का शांघाई 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 2592 पर, हैंगसेंग 0.22 फीसद की तेजी के साथ 27591 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 2185 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.21 फीसद की तेजी के साथ 24576 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 2640 पर और नैस्डैक 0.81 फीसद की गिरावट के साथ 7028 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें