सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स 39000 के नीचे लुढ़का-निफ्टी 11712 के स्तर पर हुआ बंद, TCS रहा टॉप लूजर

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 04:13 PM (IST)

    हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की है ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेंसेक्स 39000 के नीचे लुढ़का-निफ्टी 11712 के स्तर पर हुआ बंद, TCS रहा टॉप लूजर

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 18 अंकों की गिरावट के साथ 38,963 के स्तर पर और निफ्टी 12 अंकों की गिरावट के साथ 11,712 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 50 की बात करें तो 25 हरे और 25 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें निफ्टी का मिडकैप 0.04 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.17 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टोरल इंडेक्स का हाल: दिन का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 0.57 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.42 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 1.13 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 1.89 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.14 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.76 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 1.57 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

    टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 की बात करें तो आज के कारोबार में आईबीयूएलएचएसजीएफआईएन 4.15 फीसद की तेजी, भारती एयरटेल 2.64 फीसद की तेजी, एनटीपीसी 2.07 फीसद की तेजी, आईसीआईसीआई बैंक 1.82 फीसद की तेजी और यस बैंक 1.18 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ टीसीएस 3.54 फीसद की गिरावट के साथ, ब्रिटानिया 2.89 फीसद की गिरावट के साथ, टेकएम 2.61 फीसद की गिरावट, आडाणी पोर्ट्स 2.02 फीसद की गिरावट और हिंदुस्तानलीवर 1.91 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

    सुबह के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ 39,015 के स्तर पर और निफ्टी 2 अंकों के उछाल के साथ 11,726 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 33 हरे, 15 लाल और 2 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.42 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 38981 के स्तर पर और निफ्टी 23 अंक टूटकर 11,724 के स्तर पर बंद हुआ था।

    सेक्टोरल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में सुबह के साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.43 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.52 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.30 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 1.66 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.19 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.09 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 1.06 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    वैश्विक बाजारों का हाल: आज के कारोबार में प्रमुथ एशियाई बाजारों ने मिली-जुली शुरुआत की है। सुबह के 9 बजकर 11 मिनट पर जापान का निक्केई 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 22258 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.52 फीसद की तेजी के साथ 3078 पर, हैंगसेंग 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 29886 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.64 फीसद की गिरावट के साथ 2198 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 26307 के स्तर पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 2917 पर और नैस्डैक 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 8036 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें