Indian Railways देगा टॉप क्लास सर्विस, अश्विनी वैष्णव बोले- जापान के बाद स्विट्जरलैंड से सीखेंगे रेलवे मैनेजमेंट
विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में एक साक्षात्कार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधुनिक और पारंपरिक दोनों प्रौद्योगिकियों में स्विट्जरलैंड के साथ ...और पढ़ें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में एक साक्षात्कार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधुनिक और पारंपरिक दोनों प्रौद्योगिकियों में स्विट्जरलैंड के साथ सीखने को लेकर बातें कहीं।
पीटीआई न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने स्विस रेलवे के साथ सहयोग करने की योजना बनाई है।
स्विट्जरलैंड से सीखेंगे रेलवे मैनेजमेंट
दरअसल, इस योजना के साथ भारतीय रेलवे हब, स्पोक मॉडल और टनलिंग टेक्नोलॉजी के साथ उनकी सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को सीखेगी।
(1).jpg)
अश्विनी वैष्णव ने स्विट्जरलैंड के रेलवे नेटवर्क हब-एंड-स्पोक डिज़ाइन को लेकर कई बातें कहीं। इस मॉडल में, कई ट्रेनें ज्यूरिख जैसे केंद्रीय केंद्र पर इक्ट्ठी होती हैं।
इस सुविधा के साथ यात्रियों को एक ही समय में प्रस्थान करने वाली दूसरी ट्रेनों पर आसानी से स्विच करने की सुविधा मिलती है।
अश्विनी वैष्णव ने स्विस रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और नीति निर्माताओं के साथ बैठकों में सुरंग बनाने की तकनीक पर ध्यान केंद्रित किया।
इस क्षेत्र में स्विट्जरलैंड की विशेषज्ञता की सराहना करते हुए उन्होंने दुनिया की सबसे लंबी 57 किलोमीटर लंबी गोथर्ड सुरंग का हवाला दिया। अश्विनी वैष्णव ने स्विट्जरलैंड की अच्छी तरह से विकसित ट्रैक तकनीक की सराहना की।
ये भी पढ़ेंः Budget 2024-25: बजट से एक दिन पहले वित्त मंत्री पेश करती है Economic Survey, जानिए आखिर क्यों होता है यह जरूरी
भारतीय रेलवे की नई योजना जापान की बुलेट ट्रेनों से प्रेरित
मालूम हो हाल ही में भारतीय रेलवे ने जापान के 7-मिनट सफाई चमत्कार की तर्ज पर अपनी सफाई सेवा लॉन्च की। दरअसल, जापान में ट्रेनों को यात्रा के अगले दौर की तैयारी के लिए आगमन के बाद रिकॉर्ड 7 मिनट में साफ किया जाता है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।